जयपुर

राजस्थान PTI भर्ती: 203 में से 202 की डिग्री फर्जी, सत्यापन में पाई गईं खामियां, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

PTI Recruitment-2022 : राजस्थान में शारीरिक शिक्षक (पीटीआई) भर्ती-2022 में बड़ी धांधली का खुलासा हुआ। डिग्री सत्यापन में बड़ी खामियां पाई गईं। एसओजी ने कुल 202 अभ्यर्थियों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।

2 min read
फाइल फोटो प​त्रिका

PTI Recruitment-2022 : राजस्थान में शारीरिक शिक्षक (पीटीआई) भर्ती-2022 में बड़ी धांधली का खुलासा हुआ। राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी के मामलों की जांच कर रही एसओजी ने पीटीआई 2022 भर्ती परीक्षा घोटाले में कई विश्वविद्यालयों से फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। इसको लेकर एसओजी ने एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर के अनुसार, चयनित कम से कम 25 उम्मीदवारों ने आवेदन के वक्त विभिन्न विश्वविद्यालयों में नामांकित होने का दावा किया था। पर चयन के बाद जब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) ने दस्तावेज सत्यापन किया तो उस वक्त उन सभी ने उत्तर प्रदेश के जेएस विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा में स्नातक (बीपीएड) की डिग्री पेश की।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में इस भाजपा विधायक को लगी पढ़ाई की लगन, 67 वर्ष की उम्र में दे रहे पीजी की परीक्षा, पीएचडी करना है सपना

26 अभ्यर्थियों की अंकतालिकाएं, आवेदन और शैक्षणिक सत्र से नहीं खाती मेल

एसओजी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा पास करने के बाद फर्जी डिग्रियां पेश की। एसओजी की जांच में पता चला कि 26 अभ्यर्थियों की अंकतालिकाएं आवेदन के समय घोषित उनके शैक्षणिक सत्रों से मेल नहीं खाती हैं। उनकी मार्कशीट संदिग्ध हैं। ऐसा लगता है कि यह मार्कशीट एक ही दिन प्रिंट की गई है। वहीं दूसरी तरफ 9 और संदिग्ध अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने आवेदन के वक्त अपने फॉर्म में शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएड) लिखा था, लेकिन चयन के बाद बीपीएड की डिग्रियां जमा कीं।

जांच में तीन और विश्वविद्यालयों की हुई पहचान

यह जानकार आश्चर्य होगा कि जांचकर्ताओं ने जांच में तीन और विश्वविद्यालय की भी पहचान की है। ये तीनों निजी विश्वविद्यालय मेघालय, छत्तीसगढ़ और गुजरात से संबंधित हैं। अभ्यर्थियों ने इन तीनों विश्वविद्यालयों की डिग्रियों का दुरुपयोग भर्ती परीक्षा में किया।

कुल 202 अभ्यर्थियों के खिलाफ मामला दर्ज

जांचकर्ताओं को संदेह है कि बिचौलियों ने उम्मीदवारों को इन संस्थानों से बैक डेट से जाली डिग्रियां प्राप्त करने में मदद की, ताकि वे पात्रता मानदंड पूरा कर सकें। जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद (उत्तरप्रदेश) के सर्वर से प्राप्त डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर एसओजी ने शनिवार को 167 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इसके साथ ही जेएस यूनिवर्सिटी व एक अन्य को भी आरोपी बनाया है। कुल 202 अभ्यर्थियों के खिलाफ मामले दर्ज हो चुके हैं।

जेएस यूनिवर्सिटी की 203 में से 202 डिग्री फर्जी पाई गईं

दर्ज एफआइआर के अनुसार एसओजी की जांच में जेएस यूनिवर्सिटी की 203 में से 202 डिग्री फर्जी पाई गईं। ये डिग्रियां सत्र 2017-19, 2018-20, 2019-21, 2020-22 की थीं। कई डिग्रियां सत्र खत्म होने के बहुत समय बाद प्रिंट हुईं, जिससे इनकी सत्यता पर सवाल उठे। बाकी मार्कशीट भर्ती प्रक्रिया के दौरान या उससे ठीक पहले तैयार की गईं।

ताज़ा एफआईआर के अनुसार, जेएस विश्वविद्यालय को बीपीएड पाठ्यक्रम में सालाना केवल 100 छात्रों को ही प्रवेश देने का अधिकार है। चार शैक्षणिक सत्रों के अधिकतम 400 वैध स्नातक ही पात्र होने चाहिए थे। फिर भी, 2,082 आवेदक पीटीआई परीक्षा में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें

सांसद राजकुमार रोत का बड़ा आरोप, डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में 1.50 लाख में बिकी अस्थाई नौकरियां

Updated on:
29 Jul 2025 02:38 pm
Published on:
29 Jul 2025 01:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर