जयपुर

Rajasthan Monsoon: राजस्थान में आज भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना, इन 30 जिलों के लिए अलर्ट

Rajasthan Rain Forecast: राजस्थान में मानसून ने अब पूरी रफ्तार पकड़ ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 4 दिन कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की प्रबल संभावना जताई है। जानें ताजा मौसम अपडेट

3 min read
Jun 21, 2025

Rajasthan Monsoon: राजस्थान में मानसून ने अब पूरी रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बीते 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 4 दिन कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की प्रबल संभावना जताई है। 22, 23 जून को जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान 23 जून को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं एक बार फिर अति भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में खासकर बीकानेर संभाग में अगले दो-तीन दिन ज्यादातर इलाकों में बारिश की कम संभावना है।

22 जून को 30 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट

22 जून को राजस्थान के अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक और उदयपुर जिले में हल्की मध्यम बारिश हो सकती है।

इसके अलावा बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर जिले में अति भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।

देखें वीडियो

23 जून को इन 6 जिलों में अति भारी बारिश होने की चेतावनी

मौसम विभाग ने 23 जून को अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर जिले के लिए हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा बारां, बूंदी, जयपुर, झालावाड़, कोटा, टोंक जिले में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर जिले में अति भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।

24 जून के ​लिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी

जयपुर मौसम केद्र के अनुसार 24 जून को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, जालौर, नगौर, पाली, श्रीगंगागनर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर में भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।

25 जून को राजस्थान में कहा-कहां हो सकती है बारिश

25 जून को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झूंझूनुं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, नागौर, पाली, श्रीगंगागनर में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़ में भारी बारिश होने की संभावना है।

राजस्थान और जयपुर में अब तक कितनी बारिश हुई

इस मानसून सीजन की बात करें तो अब तक 1 जून से 21 जून तक पूरे प्रदेश में करीब 60 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है जो कि सामान्य से करीब 115 प्रतिशत अधिक है। यानी अब तक औसत से करीब दो गुना बारिश रिकॉर्ड हुई है। वहीं जयपुर में देखें तो अब तक 94 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है जो कि सामान्य से करीब ढाई गुना अधिक है।

Also Read
View All

अगली खबर