Industrial Growth: राजस्थान रिफाइनरी की प्रगति रफ्तार पर, 87.9% कार्य पूर्ण। सल्फर रिकवरी यूनिट में तेजी लाने के निर्देश। राज्य सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट से जुड़े हर पहलू पर हो रही गहन निगरानी।
HPCL Rajasthan Refinery: जयपुर। राजस्थान की बहुप्रतीक्षित राजस्थान रिफाइनरी परियोजना अब अपने पूर्णता के बेहद करीब है। खान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने शुक्रवार को सचिवालय में रिफाइनरी प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया कि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम द्वारा पचपदरा, बाड़मेर में बनाई जा रही इस अत्याधुनिक बीएस-6 मानक रिफाइनरी का 87.9 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।
रविकान्त ने सल्फर रिकवरी यूनिट (SRU) के कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि रिफाइनरी की 10 प्रमुख प्रोसेस इकाइयों का कार्य 94 से 98 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। वहीं, क्रूड/वैक्यूम डिस्टिलेशन यूनिट व डिलेड कॉकर यूनिट का 95.5%, हाइड्रोजन जनरेशन यूनिट और डीजल हाइड्रोजनेशन यूनिट का 98.7% तथा वीजीओ-एचडीटी यूनिट का 95.3% से अधिक कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
प्रमुख सचिव ने यह भी निर्देश दिए कि रिफाइनरी परिसर और आसपास के क्षेत्र में व्यापक पौधारोपण किया जाए, जिसके लिए सुनियोजित कार्य योजना बनाई जाए।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं समय-समय पर रिफाइनरी स्थल का दौरा कर कार्य की समीक्षा करते रहे हैं। उनका लक्ष्य है कि यह परियोजना तय समय में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो और प्रदेश के औद्योगिक व आर्थिक विकास को नई गति दे।
एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) के निदेशक एस. भारतन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलाकर विखार ने बैठक में मैकेनिकल व निर्माण कार्यों की विस्तृत प्रगति से अधिकारियों को अवगत कराया।