17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan industry : राजस्थान बनेगा देश का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल हब, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Idustrial Parks : राजस्थान में औद्योगिक क्रांति की तैयारी, रीको में शून्य कर नीति लागू होगी, राज्य सरकार का बड़ा ऐलान: बनेगा विश्वस्तरीय इंडस्ट्रियल पार्क, युवाओं को मिलेगा रोजगार।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jul 12, 2025

जोधपुर में स्थानीय उद्यमियों और विभागीय अधिकारियों के साथ गहन चर्चा करते हुए राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीतियों और योजनाओं की जानकारी दी। फोटो -पत्रिका।

जोधपुर में स्थानीय उद्यमियों और विभागीय अधिकारियों के साथ गहन चर्चा करते हुए राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीतियों और योजनाओं की जानकारी दी। फोटो -पत्रिका।

जयपुर। राजस्थान में औद्योगिक विकास को एक नई उड़ान देने की दिशा में राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है। उद्योग एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को जोधपुर में स्थानीय उद्यमियों और विभागीय अधिकारियों के साथ गहन चर्चा करते हुए राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीतियों और योजनाओं की जानकारी दी।

मंत्री ने बताया कि सरकार सर्कुलर इकोनॉमी के सिद्धांतों पर आधारित विकास मॉडल को अपनाने जा रही है, जिससे संसाधनों का पुनः उपयोग संभव होगा और उद्योग पर्यावरण-संवेदनशील बन सकेंगे। इसके तहत प्रदेश में विश्वस्तरीय मॉडल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जाएगी, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे और निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे।

कर्नल राठौड़ ने यह भी घोषणा की कि सरकार रीको (RIICO) के अधीन शून्य कराधान (ZeroTax) नीति लागू करने पर विचार कर रही है, जिससे संपूर्ण राजस्व को औद्योगिक अधोसंरचना के विकास में पुनः निवेश किया जा सके। उन्होंने इसे औद्योगिक परिदृश्य को प्रतिस्पर्धी व निवेशोन्मुख बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया।

उन्होंने कहा, "राज्य सरकार उद्योग क्षेत्र के हर संभावित सुधार के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में राजस्थान को देश का अग्रणी औद्योगिक राज्य बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।"

उन्होंने जोधपुर को विश्वस्तरीय औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने के लिए “सरकार - उद्योग - प्रशासन” की त्रिस्तरीय सहभागिता की आवश्यकता पर बल दिया और भरोसा जताया कि EaseofDoingBusiness को आसान बनाकर राजस्थान औद्योगिक क्षेत्र में अग्रणी स्थान प्राप्त करेगा।