जयपुर

Jaipur Accident: रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे हुए हादसे में 2 युवकों की मौत, रोड़ी मिक्सर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, ड्राइवर फरार

Concrete Mixer Truck Hit Bike: हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। मृतकों की पहचान सांगानेर निवासी लव कुमार मीणा (40) और दौसा के महुआ निवासी अशोक कुमार मीणा (22) के रूप में हुई है।

2 min read
Sep 10, 2025
रोड़ी मिक्सर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर (फोटो: पत्रिका)

2 Died In Rajasthan Road Accident: जयपुर के कानोता थाना इलाके में मंगलवार को हिंगोनिया टोल प्लाजा के पास रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रोड़ी मिक्सर ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर लगने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भिजवाया जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।

हादसे के बाद जमा हुई भीड़ (फोटो: पत्रिका)

पुलिस के मुताबिक मृतक लव कुमार मीणा (40) सांगानेर और अशोक कुमार मीणा (22) महुआ, दौसा का रहने वाला था। अशोक कैब बाइक चलाने का काम करता था और लव कुमार को वह बाइक पर गांव झर बस्सी ले जा रहा था। हिंगोनिया टोल प्लाजा के पास रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे रोड़ी मिक्सर ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मारी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

रोड़ी मिक्सर ट्रक छोड़कर भाग गया चालक

रोड़ी मिक्सर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत (फोटो: पत्रिका)

टक्कर मारने के बाद रोडी मिक्सर ट्रक का चालक टक्कर मारने के बाद रूकने की बजाय वहां से भाग छूटा। पुलिस ने रोड़ी मिक्सर ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस का मानना है कि पास में ही रोड़ी मिक्सर के प्लांट है। यह रोड़ी मिक्सर वहीं का है। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है ताकि दुर्घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।

ये भी पढ़ें

पापा… मैं आखिरी बार केक काटना चाहती हूं… 27 साल की जिंदादिल ‘पीहू’ की आखिरी इच्छा, डेथ बेड पर काटा केक और…

Updated on:
10 Sept 2025 10:52 am
Published on:
10 Sept 2025 09:19 am
Also Read
View All

अगली खबर