जयपुर

एक ट्रैक्टर आगे… एक ट्रैक्टर पीछे, पानी में फंसी राजस्थान रोडवेज बस को दो ट्रैक्टरों ने निकाला ऐसे, देखें VIDEO

Rajasthan Viral Video: सोशल मीडिया पर राजस्थान रोडवेज का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें जुगाड़ के जरिए पानी में फंसी बस को बाहर निकाला गया।

less than 1 minute read
Aug 04, 2024

Rajasthan Viral Video: राजस्थान में इस वक्त मानसून की जमकर बरसात हो रही है। कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को बाड़मेर-जैसलमेर जिले में भारी बारिश के चलते सड़कें दरिया बन गई थीं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल यात्रियों से भरी राजस्थान रोडवेज की बस तेज बारिश के बाद पानी में फंस गई थी। बस को निकालना चुनौती भरा काम था।

इस दौरान दो ट्रैक्टरों का सहारा लिया गया। एक ट्रैक्टर ने बस को आगे से बांधा। वहीं दूसरा ट्रैक्टर बस को पीछे लगाया गया। खासबात तो यह थी कि दूसरा ट्रैक्टर रिवर्स गेयर में चलकर बस को पीछे से धक्का दे रहा था। दोनों टैक्टरों की मदद से आखिरकार बस को पानी से निकाल लिया गया। इसके बाद बस के ड्राइवर और यात्रियों ने राहत की सांस ली। वायरल वीडियो में ये मामला जयपुर की फागी पंचायत समिति का बताया जा रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर