जयपुर

राजस्थान में इस महीने होंगे सरपंच के चुनाव! निर्वाचन आयोग ने 7463 ग्राम पंचायत में चुनाव तैयारी की शुरू

राजस्थान की 7463 ग्राम पंचायत में सरपंच व वार्ड पंचों के चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है। जानें कब होंगे चुनाव?

less than 1 minute read
Nov 29, 2024

Rajasthan Sarpanch Election: राजस्थान की 7463 ग्राम पंचायत में सरपंच व वार्ड पंचों का पांच साल का कार्यकाल जनवरी-फरवरी 2025 में पूरा होने वाला है। इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि राज्य सरकार ने वन स्टेट-वन इलेक्शन के तहत 49 शहरी निकायों के चुनाव टाल दिए और इन निकायों में प्रशासक नियुक्त कर दिए हैं। सरकार ग्राम पंचायत चुनाव को टाल सकती थी, लेकिन संविधान के अनुसार हर पांच साल में चुनाव करवाना जरूरी है।

सरकार क्यों नहीं टाल सकती ग्राम पंचायत चुनाव?

उधर, राजस्थान सरकार ‘वन स्टेट, वन इलेक्शन’ को लेकर तैयारी कर रही है। सरकार ने शहरी निकायों में प्रशासक नियुक्त किए हैं। जबकि ग्राम पंचायतों में चुनाव को लेकर 73वें और 74वें संविधान संशोधन में हर 5 साल में चुनाव करवाना अनिवार्य है, जिसे आपात स्थिति को छोड़कर आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। ऐसे में सवाल यह है कि चुनाव टालने के निर्णय को कानूनी रूप कैसे दिया जाएगा।

जनवरी-फरवरी में हो सकते है चुनाव?

राजस्थान में 6759 ग्राम पंचायतों का अगले साल की शुरुआत में जनवरी और 704 का फरवरी में कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। इसको देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने संबंधित जिला कलक्टरों को मतदाता सूची अपडेट करने और मतदाता केन्द्र चिन्हित करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही इन ग्राम पंचायतों में चुनाव की तैयारी शुरू हो गई। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार की ओर से ग्राम पंचायत चुनाव जनवरी और फरवरी में आयोजित हो सकते है।

Published on:
29 Nov 2024 11:04 am
Also Read
View All

अगली खबर