जयपुर

इस रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेंगी 6 ट्रेनें, अब जयपुर-भिवानी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

Rajasthan News : रेलवे की बड़ी खबर। सिद्धपुर रेलवे स्टेशन पर 6 ट्रेनें नहीं रुकेंगी। साथ ही जयपुर से भिवानी के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी। खुशखबर, यह है कि अब ओरछा स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी।

2 min read
फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan News : रेलवे की बड़ी खबर। सिद्धपुर रेलवे स्टेशन पर 6 ट्रेनें नहीं रुकेंगी। साथ ही जयपुर से भिवानी के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी। अब ओरछा स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी। रेलवे ने अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए जयपुर से भिवानी के बीच एक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। जयपुर-भिवानी-जयपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन एक से आठ जून व 10 से 30 जून तक (29 ट्रिप) संचालित होगी।

जानें कहां कहां होगा ठहराव

11 कोच की यह ट्रेन जयपुर से सुबह 7 बजे रवाना होकर दोपहर 2.20 बजे भिवानी पहुंचेगी। भिवानी से यह एक से आठ जून तक एवं 10 से 30 जून तक (29 ट्रिप) शाम 4.05 बजे रवाना होकर रात 11.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। आवाजाही के दौरान यह ढेहर का बालाजी, नींदड बैनाड़, चौमूं सामोद, गोविंदगढ़, मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, डाबला, निजामपुर, नारनौल, रेवाड़ी समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।

सिद्धपुर स्टेशन पर नहीं रुकेंगी छह ट्रेन

रेलवे ने महेसाना-पालनपुर रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण के चलते गुरुवार से शनिवार तक सिद्धपुर स्टेशन पर उत्तर पश्चिम की छह ट्रेन का अलग-अलग समय में अस्थायी तौर पर ठहराव बंद किया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार श्रीगंगानगर - बान्द्रा टर्मिनस 28 व 29 मई को, आबूरोड-महेसाना ट्रेन, जोधपुर-साबरमती 29 व 30 मई को, दौलतपुर चौक -गांधीनगर कैपिटल ट्रेन, जमूतवी-साबरमती ट्रेन,योगनगरी ऋषिकेष-साबरमती ट्रेन 29 मई को सिद्धपुर स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।

ओरछा स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन

यात्री सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे ने खजुराहो-उदयपुर सिटी-खजुराहो एक्सप्रेस का ओरछा स्टेशन पर ठहराव शुरू करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन 30 मई से आवाजाही के दौरान दो-दो मिनट ओरछा स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Updated on:
29 May 2025 10:07 am
Published on:
29 May 2025 09:32 am
Also Read
View All

अगली खबर