जयपुर

राजस्थान में 52,453 पदों पर निकली वैकेंसी; नए साल से शुरू होंगे आवेदन; जानें डिटेल्स

RSSB Rajasthan: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की 52,453 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

2 min read
Dec 11, 2024
Demo Photo

जयपुर। राजस्थान में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की 52,453 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। 18-40 वर्ष की आयु के वे अभ्यर्थी, जिन्होंने 10वीं पास कर ली है, इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 21 मार्च 2025 से 19 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड के अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा की संभावित तिथि 18 सितंबर 2025 से 21 सितंबर 2025 रखी गई है। परीक्षा कंप्यूटर/ टैबलेट आधारित आयोजित की जाएगी।

जल्द ही विस्तृत विज्ञापन जारी करेगा बोर्ड

कर्मचारी चयन बोर्ड ने बताया कि पंजीकरण शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा योजना, रिक्तियों के वर्गीकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर विस्तृत विज्ञापन में अलग से जारी की जाएगी।

REET 2024 का नोटिफिकेशन जारी

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर पात्रता परीक्षा-2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। REET 2024 की परीक्षा अगले साल 27 फरवरी को होगी। 16 दिसंबर से आवेदन फॉर्म भरना शुरू हो जाएंगे। लास्ट डेट 15 जनवरी है। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए सभी दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं। विस्तार से यहां पढ़ें: रीट का नोटिफिकेशन जारी

Published on:
11 Dec 2024 09:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर