CM Bhajan Lal Gave Approval : स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूलों के स्कूल भवन तैयार हैं। अब प्राइमरी स्तर की कक्षाओं का संचालन होगा। इसके साथ ही 134 स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूलों के लिए 3-3 टीचर की भर्ती होगी। सीएम भजनलाल ने करीब 10 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति प्रदान की है।
CM BhajanLal Gave Approval : खुशखबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। राजस्थान मे संचालित स्वामी विवेकानन्द मॉडल विद्यालयों में अब प्राइमरी स्तर की कक्षाओं का संचालन होगा। सूबे में 134 मॉडल स्कूल हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालयों में प्राइमरी स्तर की कक्षाओं के संचालन के लिए करीब 10 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही, अध्यापन कार्य के लिए तृतीय श्रेणी अध्यापक (लेवल-प्रथम) के तीन अतिरिक्त पद प्रति विद्यालय के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इन पदों पर शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापकों की साक्षात्कार के माध्यम से प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल के इस निर्णय से प्रदेश में संचालित 134 मॉडल विद्यालयों में प्राइमरी कक्षाओं के लिए निर्मित भवनों में अब शिक्षण कार्य सुचारू रूप से हो सकेगा।
यह भी पढ़ें -
यह भी पढ़ें -