जयपुर

राजस्थान के इन 3 शहरों में बनेगी रिंग रोड, अप्रेल में होंगे डीपीआर के आदेश, नितिन गड़करी से मिलीं दिया कुमारी

Rajasthan News : खुशखबर। राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बताया कि जयपुर, जोधपुर और उदयपुर रिंग रोड के डीपीआर के आदेश अगले महीने जारी होंगे।

2 min read

Rajasthan News : राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की। दिया कुमारी ने बताया कि जयपुर, जोधपुर और उदयपुर रिंग रोड की डीपीआर के आदेश अगले महीने हो जाएंगे। आगामी वर्ष में 5 हजार करोड़ रुपए के कार्य वार्षिक योजना में लिए जाएंगे। सीआरआइएफ में भी 1500 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी। भरतपुर रिंग रोड, एलिवेटेड रोड, ब्रज चौरासी परिक्रमा, जयपुर-जोधपुर-पचपदरा रोड की डीपीआर का कार्य शुरू होगा। खाटूश्यामजी रिंग रोड एवं सुविधा विकसित करने के लिए डीपीआर के कार्य आदेश जल्द दिए जाएंगे।

डीपीआर के आदेश अगले महीने होंगे जारी

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बताया कि बैठक में जयपुर रिंग रोड, जोधपुर रिंग रोड, उदयपुर रिंग रोड आदि की डीपीआर के आदेश अगले महीने जारी किए जाएंगे। जैसलमेर और बाड़मेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-70 और राष्ट्रीय राजमार्ग-11 के मौजूदा कनेक्शन को मजबूत और चौड़ा किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग-11 के म्याजलार-जैसलमेर खंड और मुनाबाव-तनोट के सुंदरा म्याजलर अंबासिंह की ढाणी रोड भाग को पक्की सड़क के साथ 2-लेन का मजबूत और चौड़ा करने के लिए 1237.71 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है।

आगामी वर्ष में राजस्थान में होंगे 5 हजार करोड़ के कार्य

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी वर्ष में राजस्थान के 5 हजार करोड़ के कार्य वार्षिक योजना में शामिल किए जाएंगे। सीआरआईएफ. योजना में प्रदेश को 1500 करोड़ रुपए मिलेंगे। भरतपुर रिंग रोड, एलिवेटेड रोड, और ब्रज चौरासी परिक्रमा तथा जयपुर-जोधपुर-पचपदरा रोड की डीपीआर के कार्य अगले महीने शुरू होंगे।

खाटू श्याम जी रिंग रोड के लिए डीपीआर का आदेश शीघ्र

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने आगे बताया कि जयपुर-सीकर रोड का कार्य तेज गति से पूर्ण किया जाएगा तथा खाटू श्याम जी रिंग रोड एवं अन्य सुविधा विकसित करने के लिए डीपीआर के कार्य आदेश जल्द दिए जाएंगें। जयपुर—किशनगढ़ हाईवे के सुदृढ़ीकरण के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी।

जुलाई तक पूरा होगा जयपुर दिल्ली पुराने हाईवे का कार्य

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बताया कि जयपुर से दिल्ली और दिल्ली से जयपुर आने जाने वाले यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जुलाई तक पुराने हाईवे के कार्य को पूरा कर दिया जाएगा। वहीं शाहपुरा बाईपास के लिए डीपीआर के आदेश जल्द दिए जाएंगे और देसूरी की नाल पर डीपीआर का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा और तत्पश्चात कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Published on:
29 Mar 2025 08:10 am
Also Read
View All

अगली खबर