5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इन 2 जिलों को जोड़ने के लिए माही नदी पर बनेगा पुल, दिया कुमारी ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

Rajasthan News : राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने गुरुवार को वागड़ क्षेत्र के लिए भी करोड़ों रुपए के बजट की योजनाएं प्रस्तावित की हैं।

2 min read
Google source verification
Rajasthan these 2 Districts Banswara-Dungarpur Connect Mahi River Bridge Built Diya Kumari gave Approval

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी

Rajasthan News : राजस्थान की डिप्टी सीएम व वित्तमंत्री दिया कुमारी ने गत 19 फरवरी को राज्य सरकार के वर्ष 2025-26 के बजट की घोषणाओं के बाद गुरुवार को कई और प्रस्तावों को मंजूर कर सौगातें दी हैं। वागड़ क्षेत्र के लिए भी करोड़ों के बजट की योजनाएं प्रस्तावित की गई हैं।

वनाधिकार प्रकोष्ठ का होगा गठन

वित्तमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राज्य के जनजातीय क्षेत्रों के बांसवाड़ा, डूंगरपुुर सहित 18 जिलों में गोविन्द गुरु जनजातीय क्षेत्रीय विकास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर वनाधिकार प्रकोष्ठ का गठन किया जाएगा। बांसवाड़ा और डूंगरपुर, दोनों जिलों को जोड़ने के लिए गढ़ी क्षेत्र के बिलोदा में माही नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा, जिस पर करीब 60 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

11 करोड़ रुपए होंगे खर्च

इसी तरह, डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा क्षेत्र के गामड़ा चारणिया से बरसिंगपुर तक, करियाणा बस स्टेण्ड के उबापाणा साटिया से भचड़िया तक सड़क निर्माण एवं कसारीया सेमोरडी भैरवजी मंदिर के बीच पुलिया निर्माण (12 किमी.) कार्य होगा, जिस पर करीब 11 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :Weather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert, थोड़ी देर में राजस्थान के इन 8 जिलों में होगी बारिश

बांसवाड़ा को भी मिलेगा हाइड्रोलिक लैडर प्लेटफॉर्म

प्रदेश में बांसवाड़ा सहित बीकानेर, भरतपुर, बाड़मेर एवं सीकर में आग लगने की घटनाओं के दौरान बड़ी इमारतों तक अग्निशमन दल की पहुंच के लिए हाइड्रोलिक लैडर प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाए जाएंगे। ये शेष रही निकायों एवं नवीन निकायों में 3 से 4 हजार 500 लीटर क्षमता के होंगे, जिन पर 150 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

यह भी पढ़ें :निजी स्कूलों में बदला दाखिले का पैटर्न, अभिभावक-छात्र खुश, पर सरकारी स्कूल है पुरानी लीक पर

बांसवाड़ा जिला अस्पताल के आपातकालीन केन्द्र का होगा सुदृढ़ीकरण

यही नहीं, प्रदेशभर के साथ बांसवाड़ा सहित प्रदेश के सभी जिले में जिला अस्पतालों के आपातकालीन केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण के लिए कुल 41 करोड़ रुपए खर्च होंगे। डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा के फूलन (समदड़ी) बांध का जीर्णोद्धार तथा वरदा के साकेरड़ा फला में एनिकट कम कॉजवे की मरम्मत होगी।

यह भी पढ़ें : Railway News : रेलवे अलर्ट, 3 ट्रेन होंगी रेगुलेट, 2 ट्रेन रहेंगी आंशिक रद्द, जानें नाम


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग