6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर में बनेगा रिंग रोड, पुष्कर में कॉरिडोर, दिया कुमारी ने दिए कई और तोहफे

Ajmer News : राजस्थान के पूरक बजट के तहत वित्तमंत्री और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अजमेर के लिए कई घोषणाएं की। अजमेर के चारों ओर रिंग रोड और पुष्कर में कॉरिडोर बनेगा। जानें और क्या-क्या मिला है।

2 min read
Google source verification
Ajmer Built Ring Road Pushkar Corridor Deputy CM Diya Kumari gave many more Gifts

राजस्थान की वित्तमंत्री और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

Ajmer News : राजस्थान की वित्तमंत्री और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को बजट 2025 के तहत विभिन्न प्रस्तावों पर नई घोषणाएं की हैं। अजमेर के चारों ओर रिंग रोड और पुष्कर कॉरिडोर के तहत ब्रह्मा मंदिर और घाटों का विकास कार्य होगा। इसके अजमेर, किशनगढ़, ब्यावर, मसूदा, केकड़ी, जैतारण-बर में अलावा सड़कों, जलदाय विभाग, खेलकूद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि से जुड़ी घोषणाएं की गई हैं।

यह हुई प्रमुख घोषणाएं

1- अजमेर के चारों ओर रिंग रोड की डीपीआर-3 करोड़ रुपए।
2- पुष्कर कॉरिडोर के तहत ब्रह्मा मंदिर और घाटों का विकास।
3- लसाड़िया-एकलसिंहा, केकड़ी एमडीआर सड़क-25 करोड़।
4- सिंगावल-गोपालपुरा, भिनाय-टांटोटी,डबरेला एमडीआर सड़क केकड़ी-57 करोड़।
5- जैतारण-ब्यावर में सड़क चौड़ाई-सुदृढ़िकरण : 18 करोड़।
6- बर-मेघड़दा, भैरूंका का नाका, काणुजा सड़क-7 करोड़ 50 लाख।
7- गाफा संपर्क सड़क से सरुपा तक सड़क ब्यावर-3 करोड़ 50 लाख।
8- केकड़ी-अजमेर में बस डिपो।
9- मसूदा-रतन सागर तालाब के अधिशेष पानी के लिए नाला निर्माण।
10- पैनोरमा निर्माण तेजाजी महाराज सुरसुरा अजमेर।
11- चारभुजानाथ मंदिर केकड़ी के पास सेंट्रल पार्क निर्माण।
12- अजमेर महाविद्यालय भवन निर्माण ऑडिटोरियम।
13- जैतारण-ब्यावर में हॉकी अकादमी।
14- जैतारण-ब्यावर में जलदाय विभाग का अधिशाषी अभियंता कार्यालय।
15- अजमेर में मल्टीपरपज स्टेडियम।
16- माखुपुरा-अजमेर और बर-जैतारण में फल-सब्जी मंडी।
17- कृषि-फल मंडी अजमेर का जीर्णोद्धार।
18- देवीसागर फीडर मसूदार को गहरा-पक्का करने का कार्य-3 करोड़।
19- लोरडी बांध के अधिशेष जल को लोरडी-लोडियाना नाले में डायवर्जन के लिए चैनल निर्माण-5 करोड़।
20- केकड़ी-अजमेर में विशेष न्यायालय (एससी-एसटी )।

पुष्कर कॉरिडोर बनेगा मील का पत्थर - सुरेश सिंह रावत

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि पुष्कर कॉरिडोर मील का पत्थर बनेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और वित्त मंत्री दिया कुमारी की घोषणा से पुष्कर के धार्मिक महत्व को बढ़ेगा समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति की सुदृढ़ होगी। ऐसे विकासात्मक कार्यों से राजस्थान राज्य की धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक धरोहर को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। पुष्कर क्षेत्र में पर्यटन, धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में वृद्धि होगी। लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। पुष्कर के लोगों, जनप्रतिनिधियों ने भी कॉरिडोर घोषणा का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें :Food Security Scheme Update : लाभार्थियों के हक का गेहूं हो जाएगा लैप्स, जानें क्यों, वजह जानकर चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें :Weather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert, थोड़ी देर में राजस्थान के इन 8 जिलों में होगी बारिश

यह भी पढ़ें : Food Security Scheme : गिव अप अभियान के सिर्फ 4 दिन बाकी, स्वेच्छा से नहीं हटाया नाम तो 1 मार्च से होगी भारी वसूली


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग