Rajasthan Cabinet Meeting : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार शाम कैबिनेट की बैठक होगी। इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक भी होगी। इस बैठक में कई बड़े फैसले होने की संभावना है।
Rajasthan Cabinet Meeting : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार शाम कैबिनेट की बैठक होगी। इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक भी होगी। नए साल से ठीक पहले होने जा रही इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं। चुनाव में दो संतान के नियम में छूट देने पर सरकार विचार कर रही है। कैबिनेट में इस पर चर्चा हो सकती है। युवा नीति को भी मंजूरी मिल सकती है। सौर ऊर्जा को लेकर भू-आवंटन हो सकते हैं। कैबिनेट बैठक का एजेंडा मंगलवार दोपहर तक तैयार होगा।
आज की बैठक में यह मुद्दा हो सकता है कि दो संतान का नियम हटेगा या नहीं? नियम के अनुसार मामला यह है कि अगर किसी व्यक्ति की 1 जून 1995 के बाद 2 से अधिक संतान हैं, तो वो पंच-सरपंच, जिला परिषद सदस्य या प्रधान का चुनाव नहीं लड़ सकता है। अगर चुनाव जीतने के बाद यह पाया जाता है कि उम्मीदवार ने जानकारी छुपाई है और उसकी तीसरी संतान भी है तो उसे पद से हटा दिया जाता है। आज की बैठक में इस नियम में छूट देने पर सरकार विचार कर सकती है। अगर कैबिनेट बैठक में इस पाबंदी को हटाया जाता है तो पंचायत चुनाव में अलग माहौल देखने को मिलेगा।
बैठक में संभावना है कि 'युवा नीति' को मंजूरी मिल सकती है। राजस्थान की 'युवा नीति' युवाओं को रोजगार, कौशल विकास और उद्यमिता के क्षेत्र में सशक्त बनाने पर केंद्रित है। हाल ही में राजस्थान युवा नीति-2025 की अधिसूचना भी जारी की गई है, जिसका लक्ष्य युवाओं के समग्र विकास को सुनिश्चित करना है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक जुड़ाव जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
बैठक में सौर ऊर्जा को लेकर भू-आवंटन पर भी फैसला हो सकता है। इससे बिजली के क्षेत्र में बहुत फायदा मिलेगा।