जयपुर

Rajasthan tourism: 8 दिन में 2.40 लाख से ज्यादा पर्यटक आए, कारोबार 300 करोड़ के पार

Safe tourism Rajasthan: अब 31 दिसंबर तक शहर में पर्यटन रहेगा परवान पर। नए पर्यटन सीजन की शुरुआत। पर्यटन कारोबारियों में छाई खुशी।

2 min read
Oct 26, 2025
Photo: Patrika

Jaipur Tourism Boom: जयपुर. प्रदेश में दिवाली पर खूब धनवर्षा हुई और अब त्योहार के दो दिन पहले से ही शुरू हुए 9 दिन के अवकाश से राज्य के पर्यटन कारोबार में बहार है। जहां 1 अक्टूबर से शुरू हुए नए पर्यटन सीजन की फीकी शुरुआत से पर्यटन कारोबारी मायूस थे वहीं दिवाली पर 9 दिन के अवकाश के दौरान पर्यटन कारोबार की झोली भर गई। बीते आठ दिन से शनिवार तक अकेले जयपुर शहर में ही आमेर किला, हवामहल, जंतर-मंतर और अल्बर्ट हॉल जैसे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर 2.40 लाख से ज्यादा पर्यटक आए।

ऐसे में शहर के बाजारों से लेकर होटल कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। पर्यटन कारोबार से जुडे कारोबारियों का कहा है कि इस दौरान पर्यटन से जुड़ी सभी गतिविधियों (ठहरना, खाना, घूमना और खरीदारी) से 300 करोड़ से ज्यादा के कारोबार का अनुमान है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Police Advisory: फर्जी कोर्ट सम्मन/वारंट से सावधान, साइबर ठगों का नया जाल

जयपुर में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से आए पर्यटक

पुरातत्व विभाग के अनुसार 18 से 25 अक्टूबर तक जयपुर शहर में स्मारकों पर 2 लाख 40 हजार पर्यटक पहुंचे। इनमें 80 फीसदी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश से आए। वहीं रविवार को लंबे अवकाश का आखिरी दिन है ऐसे में शहर के स्मारकों पर पर्यटकों का सैलाब उमडऩे की उम्मीद की जा रही है।

दिल्ली की हवा खराब हुई तो जयपुर का किया रुख

असल में पिछले सप्ताह शनिवार से अवकाश की शुरुआत हो गई थी और शहर के स्मारकों पर प्रतिदिन 10 से 15 हजार पर्यटक ही आ रहे थे, लेकिन दिवाली पर दिल्ली, हरियाणा व पंजाब की हवा खराब हुई तो इन राज्यों से हजारों लोगों ने हवा साफ होने तक दो से तीन दिन के लिए जयपुर शहर की ओर रुख किया।

राजस्थान की छवि सुरक्षित पर्यटन की

9 दिवसीय अवकाश ने पर्यटन को नई ऊंचाइयां दे दी हैं, क्योंकि राजस्थान की छवि सुरक्षित पर्यटन की बन चुकी है।

भगत सिंह लोहागढ़, पर्यटन एक्सपर्ट

नए पर्यटन सीजन की शुरुआत

1 अक्टूबर से नए पर्यटन सीजन की शुरुआत कमजोर हुई थी, लेकिन दिवाली के इस अवकाश ने इस कमी को पूरा कर दिया है।

हुसैन खान, अध्यक्ष, होटल फैडरेशन ऑफ राजस्थान

ये भी पढ़ें

राजस्थान में बेलगाम कैब कंपनियां: सड़कों पर दौड़ रहीं 80% अवैध बाइक टैक्सियां

Updated on:
26 Oct 2025 11:57 am
Published on:
26 Oct 2025 11:55 am
Also Read
View All
किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो—60 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (31 दिसंबर 2025) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 60 में भेजी गई कहानियों में भविका सुथार, कृति और ​नीलम विश्वकर्मा की कहानियां उत्कृष्ट रहीं, जो किड्स कॉर्नर में प्रकाशित की जा रही हैं। उनके साथ सराहनीय कहानियां यहां दी जा रही हैं।

Schools Holiday : राजस्थान में क्या 6 जनवरी से खुलेंगे सरकारी-निजी स्कूल या और बढ़ेंगी छुट्टियां

आमेर महल:: पुरातत्व विभाग को सिर्फ कमाई की चिंता,पर्यटक टार्च के सहारे उतर रहे महल से नीचे,पर्यटकों में भय का माहौल

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम को लेकर बड़ी खबर, जयपुर में दिखा घने कोहरे का असर, इस जिले में स्कूलों में अवकाश घोषित

Rajasthan Crime: एसओजी की फर्जी FIR से 49 लाख की ठगी, आरपीएस रितेश पटेल का सहयोगी ब्यावर से दबोचा

अगली खबर