जयपुर

Good News: परिवहन विभाग ने दी बड़ी खुशखबरी, अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

Rajasthan News: राजस्थान में परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों को बड़ी खुशखबरी दी है। विभाग ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई है।

less than 1 minute read
Aug 01, 2024
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य(photo-patrika)

राजस्थान में सड़क पर पुराने वाहन चलाने के लिए वाहन मालिकों को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (high security number plate) लगवानी होगी। जिसे लेकर परिवहन विभाग ने आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। वाहनों में लगने वाली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन अब 10 अगस्त तक किए जा सकेंगे। 11 अगस्त से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले परिवहन विभाग ने ऐसे वाहन चालकों को 31 जुलाई तक अंतिम अवसर दिया था। विभाग ने दूसरी बार आवेदन की तिथि बढ़ाई है। बताते चलें कि परिवहन विभाग ने दिसंबर 2023 से ऑनलाइन नंबर प्लेट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जो 30 जून तक आवेदन करने थे। इसके बाद विभाग ने 31 जुलाई तक का समय दिया था। लेकिन अभी भी महज 7 लाख से अधिक वाहनों में ही नंबर प्लेट लगी है। ऐसे में 10 दिन और तिथि बढ़ाई गई है।

विभाग को मॉनिटरिंग में होगी आसानी

परिवहन विभाग का मानना है कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने से इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम विकसित करने में आसानी होगी। इससे ई चालान, पॉल्यूशन, इंश्योरेंस और जीपीएस सिस्टम से मॉनिटरिंग आसान से हो सकेगी। संदिग्ध वाहनों की भी ट्रेसिंग करना आसानी हो जाएगा।

वाहन चोर जल्दी पकड़े जा सकेंगे

साथ ही इससे रियल टाइम में लोकेशन के साथ ट्रेस करने की भी सुविधा मिलेगी। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स लेजर कोटेड हैं। इसके सेफ लॉक को खोला नहीं जा सकता। उसे केवल तोड़ने के बाद ही हटाया जा सकता है। ऐसे में अगर वाहन चोरी हो जाए और चोर फर्जी नंबर प्लेट्स लगाकर वाहन चलाएंगे या बेचेंगे तो पकड़ में आ जाएंगे।

Updated on:
01 Aug 2024 09:25 am
Published on:
01 Aug 2024 09:17 am
Also Read
View All

अगली खबर