मौसम ने फाल्गुन मास में प्रदेश में कई रंग दिखाए, अंधड़ के साथ बारिश और ओलावृष्टि से कई शहरों में बदला मौसम का मिजाज, कल से फिर सताएगी गर्मी
जयपुर। फाल्गुन मास में प्रदेश में बीते 24 घंटे में मौसम ने कई रंग दिखाए हैं। बीकानेर संभाग में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ तो आज सुबह जयपुर समेत दौसा,श्रीगंगानगर, हनुमान गढ़ जिले में छाए घने कोहरे के कारण मौसम का मिजाज सर्द रहा। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव होने के कारण प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। हालांकि मौसम विभाग ने आगामी दिनों में फिर से मौसम शुष्क रहने और दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान जताया है।
जयपुर समेत 4 जिलों में कोहरा
बूंदाबांदी से हवा में नमी बढ़ने पर जयपुर जिले के बस्सी कस्बे में सुबह घना कोहरा दिखाई दिया। वहीं श्रीगंगानगर के लाधूवाला और हनुमानगढ़ जिले में भी सुबह छाए घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित रहा। कोहरे के चलते हाईवे पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी रही। बीते 24 घंटे में झुंझुनूं, अलवर, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर,जैसलमेर जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने पर मौसम सर्द रहा।
कहां कितना रात में पारा
बीती रात कई जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि से रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई। बीती रात 3 से 4 डिग्री तक पारा लुढ़कने पर मौसम में बढ़ती गर्माहट भी कम हुई। हालांकि अब भी ज्यादातर शहरों में रात का तापमान औसत से अधिक दर्ज हुआ। अजमेर 18.8,वनस्थली 15.9, अलवर 14.8, जयपुर 16.6,पिलानी 16.4, सीकर 15.5, कोटा 18.8, चित्तौड़गढ़ 16.8, डबोक 18.6, धौलपुर 15.8, अंता बारां 15.1, डूंगरपुर 18.4, सिरोही 14.0, फतेहपुर 18.6, करौली 13.9, दौसा 15.3, प्रतापगढ़ 19.9, झुंझुनूं 16.1, माउंटआबू 13.2, बाड़मेर 20.4, जैसलमेर 17.8, जोधपुर 17.6, बीकानेर 17.7, चूरू 16.6, श्रीगंगानगर 12.7, नागौर 16.1 और जालोर में 19.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।