जयपुर

Rajasthan Weather : 13 मई से पलटेगा मौसम, पूर्वी राजस्थान में आज मेघगर्जन संग होगी बारिश, मौसम विभाग का नया अलर्ट

Rajasthan Weather : मौसम विभाग का Prediction है कि आने वाली 13 मई से राजस्थान में मौसम पलट जाएगा। वैसे आज 11 मई को पूर्वी राजस्थान में मेघगर्जन संग बारिश होने की संभावना है। जानें 12 मई को कैसा रहेगा मौसम?

2 min read

Rajasthan Weather : राजस्थान में अभी तो मौसम का मिजाज खुशनुमा है। पर मौसम विभाग के Prediction के अनुसार आने वाली 13 मई से राजस्थान का मौसम पलट जाएगा। मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार आज 11 मई को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा।

आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी

मौसम विभाग के ताजे अपडेट के अनुसार राजस्थान के कुछ हिस्सों में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में 13 मई व पूर्वी राजस्थान में 14 मई से अधिकांश स्थानों पर आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है।

15 मई से हीटवेव का नया दौर शुरू होने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्रों में 15 मई को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने व हीटवेव का नया दौर शुरू होने की संभावना है

सहाड़ा भीलवाड़ा में प्रदेश में सर्वाधिक बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा सहाड़ा भीलवाड़ा में 16.0 M.M. दर्ज की गई। राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.4 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम) दर्ज किया गया। वहीं राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान बाड़मेर में 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 24 से 88 प्रतिशत के मध्य दर्ज

मौसम विभाग के अनुसार आज 08.30 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 24 से 88 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई है।

Published on:
11 May 2025 02:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर