जयपुर

Weather Alert: राजस्थान में मौसम ने मारी पलटी, श्रीगंगानगर और बीकानेर में हुई मावठ, आज इन 10 जिलों में बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather: राजस्थान में सीजन का पहला पश्चिमी विक्षोभ रविवार रात से सक्रिय हो गया है। इस वजह से श्रीगंगानगर के ग्रामीण क्षेत्र और बीकानेर में हल्की बूंदाबांदी हुई।

less than 1 minute read
Dec 23, 2024

जयपुर। राजस्थान में सीजन का पहला पश्चिमी विक्षोभ रविवार रात से सक्रिय हो गया है। इस वजह से श्रीगंगानगर के ग्रामीण क्षेत्र और बीकानेर में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं, राजधानी में देर रात ठंडी हवा के चलने से सर्दी और बढ़ गई। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में रात के पारे में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है। अधिकतर शहरों का पारा पांच डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार इस हफ्ते बीकानेर, शेखावाटी क्षेत्र, भरतपुर संभाग में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी।

इसके अलावा दूसरा सिस्टम 26 दिसंबर को आएगा। इसके असर से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश होगी।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिनमें श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली और धौलपुर शामिल है। वहीं, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, बीकानेर और नागौर में कोहरे का अलर्ट है।

Also Read
View All

अगली खबर