Rajasthan Weather : राजस्थान में अचानक पलट मौसम। प्रदेश में रविवार को मौसम के दो अलग-अलग रूप रहे। कहीं झमाझम बारिश तो कहीं गिरता रहा पसीना। जानें 20-21 मई को कैसा रहेगा मौसम।
Rajasthan Weather : राजस्थान में रविवार को मौसम के दो अलग-अलग रूप रहे। कई जिलों में तेज गर्मी से लोग परेशान रहे वहीं कुछ शहरों में तेज बारिश का दौर चला। 7 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री से अधिक पहुंच गया। उधर श्रीगंगानगर और पिलानी में सबसे अधिक 46.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। राज्य के पांच शहरों में रात का न्यूनतम तापमान भी 31 डिग्री से अधिक पहुंच गया। सबसे अधिक रात का न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर और चूरू में 31.4 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इधर, दूसरी ओर उदयपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में आंधी के साथ बारिश हुई।
झालावाड़ जिले में शनिवार देर रात और रविवार शाम को करीब 70 से 80 किमी की रफ्तार से तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई। तेज रफ्तार से चली आंधी और मूसलाधार बारिश से जिले के कई इलाकों में सैकड़ों पेड़ और बिजली के पोल धराशायी हो गए। कई कच्चे मकानों की छत और दीवारें ढह गई। पेड़ के नीचे दबने से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी 4-5 दिन बीकानेर, जोधपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में हीटवेव का दौर जारी रहने की संभावना है। बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं उष्णरात्रि भी दर्ज होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में आगामी 3-4 दिन तेज सतही धूल भरी हवाएं चलेंगी। बीकानेर संभाग में 20-21 मई को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ आंधी भी चलने की संभावना है।