जयपुर

Rajasthan Weather: विंड पैटर्न बदलने से रात में सहमा पारा, दो संभागों में हीटवेव का अलर्ट

राजस्थान में अब गर्मी तेज रफ्तार से बढ़ने वाली है, IMD ने प्रदेश के मौसम में आगामी दिनों में बड़े बदलाव से ​इनकार किया है, जोधपुर व कोटा संभाग में आज हीटवेव का अलर्ट

2 min read
Apr 21, 2025

Heatwave Alert: राजस्थान में हीटवेव के दौर से मिली आंशिक के बाद अब फिर लू का दौर शुरू होने वाला है। हालीांकि पिछले 24 घंटे में दिन और रात के तापमान में थोड़ी कमी आई लेकिन ​​पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म होने के बाद अब आगामी दिनों में भीषण गर्मी और लू का दौर शुरू होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। आगामी दिनों में प्रदेश के मौसम में अन्य कोई बड़ा बदलाव होने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है जिसके चलते अब हीटवेव चलने और पारे में रिकॉर्ड बढ़ोतरी होने के आसार हैं। जोधपुर और कोटा संभाग में अगले 24 घंटे में तेज गति से धूलभरी हवाएं चलने और हीटवेव का असर रहने की संभावना है।

मैदानी इलाकों में झुलसा रही गर्मी

हिमालय तराई क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही राजस्थान में विंड पैटर्न में बदलाव शुरू हो गया है। पश्चिमी सतही गर्म हवाएं चलने पर अब दिन के तापमान में रेकॉर्ड बढ़ोतरी होने का अनुमान है। हालांकि में पारा असर से अगले 24 घंटे में कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है। आगामी 24 घंटे में जयपुर, चूरू और जैसलमेर जिले में उत्तर दक्षिणी हवाएं चलने पर गर्मी से आंशिक राहत मिलने का पूर्वानुमान है।

रात में पारे में आंशिक गिरावट

बीती रात प्रदेश के न्यूनतम तापमान में उतार चढ़ाव रहा। रात के तापमान में दो तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज हुई। रात में हवा में सापेक्षित आर्द्रता 15 से 65 फीसदी तक रहने से रात में गर्मी का जोर कम रहा है। लेकिन दिन में आर्द्रता घटने से कई शहरों में हीटवेव का असर कम रहने के बावजूद गर्मी से लोग बेहाल रहे।

प्रमुख शहरों का आज न्यूनतम तापमान

राज्य के दस शहरों में बीती रात पारे में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। अजमेर में रात में पारा 4.2 डिग्री गिरकर 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर 24.4, भीलवाड़ा 20.4, बीकानेर 23.0, चित्तौड़गढ़ 21.4, चूरू 22.6, जयपुर 27.7, जैसलमेर 22.5, जोधपुर 20.8,कोटा 26.8, माउंटआबू 17.8, फलोदी 27.4, पिलानी 22.6, सीकर 23.0, श्रीगंगानगर 23.4 और उदयपुर में 20.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

Also Read
View All

अगली खबर