Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग का ताजा Prediction है कि राजस्थान के इन तीन जिलों में 90 मिनट में हल्की बारिश की संभावना है। जानें 27-28-29 मई को कैसा रहेगा मौसम।
Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग का मिजाज तेजी से बदल रहा है। राजस्थान में नौतपा शुरू हो गया है। बावजूद इसके राजस्थान में कई जगह बारिश हो रही है। मौसम विभाग का ताजा Prediction है कि राजस्थान के इन तीन जिलों में 90 मिनट में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने करौली, सवाई माधोपुर, बारां जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिस वजह से इन तीन जिलों और आस-पास के क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज सतही हवा आने की संभावना है। इस हवा की गति 30-40 KMPH रहने के आसार हैं।
मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 4 दिन तक राज्य में दोपहर के बाद मेघगर्जन और अंधड़ का दौर जारी रहेगा। विशेषकर 27, 28 और 29 मई को आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के अनसार राजस्थान में आमतौर पर मानसून 25 जून को पहुंचता है, लेकिन इस बार 20 जून को दस्तक दे सकता है।
मौसम विभाग ने आम जनता को सलाह दी है कि मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें। पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचें। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम के समान्य होने की प्रतीक्षा करें।