- उमस और गर्मी से लोग परेशान
जयपुर. राजस्थान में मानसून की बेरुखी से लोग त्रस्त हैं। रोजाना उम्मीदों के बादल छाते हैं और बिन बरसे लौट जाते हैं। लोगों को एक बार तो काले घने बादलों को देखकर लगता है कि तेज बारिश आने वाली है, लेकिन उन्हें कुछ देर बाद मायूसी ही हाथ लगती है। बादल हल्की बूंदाबांदी कर वापस लौट जाते हैं। वहीं दूसरी ओर मौसम केंद्र आगामी दिनों में झमाझम बारिश की उम्मीद जता रहा है। बारिश नहीं होने से उमस और गर्मी से लोग परेशान हैं। उमस की वजह से कूलर पंखे भी फेल हो रहे हैं।
पिछले कई दिनों से मौसम
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब डीप डिप्रेशन में बदल गया है। उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश तट के ऊपर डीप डिप्रेशन एरिया एक्टिव है। वहीं मानसून ट्रफ लाइन भी सामान्य से दक्षिण में स्थित है।
सक्रिय मौसम तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 21- 22 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में कहीं- कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मेघगर्जन व बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है।
बांध का जलस्तर स्थिर
जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में आज जलस्तर 310.26 आरएल मीटर पर स्थिर रहा। बांध के कैचमेंट एरिया में चौबीस घंटे में एक इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई। बांध में फिलहाल बनास, खारी और डाई नदी से पानी की आवक शुरू नहीं हुई है जिसके चलते अब भी बांध 5.24 मीटर खाली है। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।