IMD Rain Alert : राजस्थान में भीषण गर्मी और लू का दौर जारी है। इस बीच बुधवार शाम को प्रदेश के कई जिलों में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। जयपुर और उदयपुर सहित कुछ जगहों पर आसमान में बादल छाए रहे।
जयपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी और लू का दौर जारी है। इस बीच बुधवार शाम को प्रदेश के कई जिलों में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। जयपुर और उदयपुर सहित कुछ जगहों पर आसमान में बादल छाए रहे। इससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। वहीं मौसम विभाग ने 14 जिलों में तीन घंटे में तेज आंधी और हल्की बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार अगले बुधवार शाम को तीन घंटे में बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, नागौर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक और बूंदी जिले में हल्की बारिश, व्रजपात के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
इससे आगामी 24 घंटे के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने तथा भीषण हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है। 14-15 अप्रेल से फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने तथा दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में एक और नया हीटवेव का स्पेल शुरू होने की संभावना है।