जयपुर

राजस्थान में मौसम विभाग का नया अपडेट, 180 मिनट में इन जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: पश्चिम विक्षोभ के चलते राजस्थान में शुक्रवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल हुआ है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की है। अजमेर शहर में सुबह तेज बारिश होने पर जनजीवन प्रभावित हुआ है।

2 min read
Dec 27, 2024
फोटो: पत्रिका

Rajasthan Weather Update: जयपुर। पश्चिम विक्षोभ के चलते राजस्थान में शुक्रवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल हुआ है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की है। अजमेर शहर में सुबह तेज बारिश होने पर जनजीवन प्रभावित हुआ है। राजधानी जयपुर में सुबह से ही रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है। झुंझुनूं , झालावाड़ और हनुमानगढ़ में कई जगह ओले भी गिरे हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कई जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन घंटे में 17 जिलों में बारिश और ओले गिरने के ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

अजमेर में बारिश

इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक शुक्रवार शाम 5 बजे से अगले तीन घंटे के लिए बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने जयपुर, अलवर, टोंक और हनुमानगढ़ जिले में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। इसके अलाव कहीं-कहीं पर ओलावृष्टी होने की प्रबल संभावना है। चूरू, झुंझुनूं, सीकर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़, दौसा, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, बारां, कोटा, बूंदी और झालावाड़ में हल्की बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है।

उदयपुर में हुई हल्की बारिश

अगले 24 घंटे में बारिश- ओलावृष्टि का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जयपुर समेत अजमेर, नागौर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, भीलवाड़ा, अलवर, पाली, राजसमंद, श्रीगंगानगर, उदयपुर, डूंगरपुर और बीकानेर में बारिश और कुछ भागों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिन कई इलाकों में मावठ होने की संभावना है। वहीं दो तीन दिन बाद बादल छंटने व आसमान साफ होने पर पारा गिरने और कड़ाके की सर्दी पड़ने की आशंका है।

Updated on:
27 Dec 2024 05:44 pm
Published on:
27 Dec 2024 05:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर