जयपुर

Weather Update: मानसून ने बदल दी अपनी चाल, राजस्थान में अगले 5-6 दिन के लिए IMD का नया अलर्ट

Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश का दौर अभी थमेगा। आगामी दिनों में मध्यम बारिश का दौर चलेगा। मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कही तेज बारिश होने की संभावना है।

less than 1 minute read
Aug 03, 2025
Image: Patrika

जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश का दौर अभी थमेगा। आगामी दिनों में मध्यम बारिश का दौर चलेगा। मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कही तेज बारिश होने की संभावना है।

इसी प्रकार आगामी 5-6 दिन पश्चिमी राजस्थान में केवल छुटपुट स्थानों पर ही हल्की बारिश होने व अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। इधर, रविवार को बांसवाड़ा, भरतपुर, चित्तौडगढ़, दौसा, डीग, धौलपुर, करौली, प्रतापनगर, राजसमंद, सिरोही में बारिश हुई।

ये भी पढ़ें

Mount Abu Weather: माउंट आबू में बीते 24 घंटे में 2.13 इंच बारिश, नक्की झील में चल रही चादर

रामगंजबालाजी में आधे घंटे झमाझम बरसात

हाड़ौती अंचल में मौसम का मिजाज बदला रहा। कोटा शहर में रविवार को सुबह व शाम के समय बादल छाए रहे, लेकिन बरसात नहीं हुई जबकि दिनभर मौसम साफ रहा। कोटा का अधिकतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 33.8 व न्यूनतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा की रफ्तार 6 किमी प्रति घंटे की रही। बीते 24 घंटे में 9.6 एमएम बरसात दर्ज की गई।

बूंदी जिले के रामगंजबालाजी क्षेत्र में आधा घंटे तक झमाझम बरसात हुई। काली घटाओं व बरसात के चलते वाहनों को हैडलाइट जलाकर सफर करना पड़ा। बारां जिले में बादलों की आवाजाही बनी रही। दिनभर मौसम खुला रहा। झालावाड़ जिले में भी बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार हाड़ौती अंचल में सोमवार को भी मध्यम दर्ज की बरसात हो सकती है। मंगलवार को मौसम साफ रहेगा। बुधवार को हल्की बरसात हो सकती है।

ये भी पढ़ें

Bisalpur Dam Update: बीसलपुर बांध के 2 गेट खोलकर छोड़ा जा रहा 12 हजार क्यूसेक पानी, अब तक इतना पानी बनास नदी में बहा

Published on:
03 Aug 2025 08:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर