IMD Alert: इस बार मानसून ने पिछले कई वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिससे किसानों के भी चेहरे खिले हुए हैं। वहीं, आज भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जयपुर। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। प्रदेशभर में अच्छी बारिश होने के बाद नदी-नालों में अच्छी पानी की आवक हो रही है, जिससे कई झीलें और बांध छलक उठे हैं। बता दें इस बार मानसून ने पिछले कई वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिससे किसानों के भी चेहरे खिले हुए हैं। वहीं, आज भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी ने अजमेर में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ-साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
उदयपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम दर्जे की बारिश व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।
उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश आगामी 4-5 दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है। 10 सितंबर से भारी बारिश में कमी होने की संभावना है।