Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मानसून का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में भारी तो कहीं हल्की बारिश की गतिविधियां जारी है।
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मानसून का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में भारी तो कहीं हल्की बारिश की गतिविधियां जारी है। मंगलवार को भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग, शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश हुई।
वहीं, पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा हुई। चित्तौड़गढ़ व जोधपुर जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश भोपालसागर, चित्तौड़गढ़ में 98 और पश्चिमी राजस्थान के तिवारी, जोधपुर में 92 बारिश दर्ज की गई है। इसी प्रकार बीते 24 घंटे में अजमेर में 44 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के जयपुर भरतपुर उदयपुर कोटा व अजमेर संभाग के अनेक स्थानों पर आगामी चार-पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।