Rajasthan Weather: नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 31 मई को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं कहीं मेघगर्जन, आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है
Rajasthan Weather: प्रदेश में बढ़ते तापमान का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। हीटवेव का असर सुबह 11 बजे और देर शाम तक देखने को मिल रहा है। सोमवार को 11 शहरों में दिन का तापमान 48 डिग्री से अधिक पहुंच गया। इस बीच NDM ने अगले 24 घंटों में अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चूरू, दौसा, धौलपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, झुंझुनूं, जोधपुर, कोटा में अधिकांश स्थानों पर गंभीर लू चलने की संभावना है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों बाद अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होगी। वहीं राज्य में चल रहे तीव्र हीटवेव के दौर से पूर्वी राजस्थान में 30 मई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में 31 मई से राहत मिलने की संभावना है। आगामी 72 घंटों के लिए तीव्र हीटवेव के लिए रेड, ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 31 मई को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं कहीं मेघगर्जन, आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है। आंधी बारिश की गतिविधियां राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में कहीं कहीं 1 और 2 जून को भी जारी रह सकती हैं।
वहीं सबसे अधिक पारा फलोदी में 49.4 और बाड़मेर में 49.3 डिग्री रेकॉर्ड किया गया। दौसा में 49 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इधर, जानलेवा गर्मी के बीच कोटा में चार दिन में 14 लोगों की मौतों का मामला सामने आया है। ये सभी भीषण हीटवेव में खुले में जीवनयापन करने वाले थे। इतनी बड़ी संख्या में शव मोर्चरी में पहुंचने से सोमवार सुबह हड़कंप मच गया। वहीं प्रदेश के 10 जिलों में सोमवार को 22 लोगों की मौत हो गई। चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने राज्य में हीटवेव के हालात पर सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक ली, जिसमें उन्होंने चिकित्सा महकमे के अधिकारियों को फील्ड में रहने के निर्देश दिए। इसके बाद संयुक्त निदेशक जोन जयपुर डॉ.नरोत्तम शर्मा ने निर्देश जारी किए।