जयपुर

Rajasthan Weather: 16 जुलाई का मौसम अलर्ट, कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी

IMD Update: राजस्थान के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना, मॉनसून हुआ तेज। बीकानेर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभागों में अगले 24 घंटे चुनौतीपूर्ण, निचले इलाकों में सतर्कता जरूरी।

2 min read
Jul 15, 2025
जयपुर में बारिश का नजारा। फोटो-पत्रिका।

Rajasthan weather: जयपुर। राजस्थान में मानसून की जबरदस्त सक्रियता के चलते 16 जुलाई को कोटा, उदयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से जारी ताज़ा बुलेटिन के अनुसार, राज्य के उत्तरी भागों में बने डिप्रेशन और पूर्वी भारत से उठे कम दबाव के क्षेत्र की वजह से मौसम में यह बड़ा बदलाव आया है।

ये भी पढ़ें

Electrical Safety Tips: सावधान, बारिश में आपकी एक गलती बन सकती है जानलेवा, डिस्कॉम ने जारी किए बचाव के ये 7 तरीके

क्या कहता है मौसम विभाग?

राजस्थान के उत्तरी भागों में बना डिप्रेशन सीकर के उत्तर-पश्चिम में 20 किमी और चुरू के दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में 60 किमी की दूरी पर केंद्रित है और अगले 24 घंटों में यह धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा। साथ ही झारखंड और बिहार के ऊपर बना हुआ गहरा कम दबाव क्षेत्र भी पश्चिम की ओर बढ़ते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर अग्रसर है।

मॉनसूनट्रफ और पश्चिमी विक्षोभ की भूमिका

इस समय मॉनसूनट्रफ रेखा बीकानेर होते हुए डिप्रेशन के केंद्र, हमीरपुर, झारखंड-बिहार सीमा होते हुए उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक जा रही है, जिससे वर्षा की तीव्रता और विस्तार दोनों बढ़े हैं। वहीं पश्चिमी विक्षोभ भी मध्य क्षोभमंडलीय स्तरों पर 5.8 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

बीकानेर में दर्ज हुई सर्वाधिक बारिश

बीते 24 घंटों में बीकानेर में 13.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई, वहीं जैसलमेर में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में वातावरण में नमी की मात्रा 55% से 100% तक पाई गई, जो वर्षा के अनुकूल वातावरण दर्शाता है।

17 जुलाई के बाद बारिश में आएगी कमी

16 जुलाई को राजस्थान के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश के चलते आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है। ऐसे में सभी को सतर्क रहना होगा। मौसम विभाग की मानें तो 17 जुलाई के बाद बारिश की तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आ सकती है।

ये भी पढ़ें

बीसलपुर बांध : 5 साल का टूटा रेकॉर्ड, 14 जुलाई को अब तक का सर्वाधिक जलस्तर, 314.07 आरएल मीटर दर्ज

Updated on:
15 Jul 2025 10:47 pm
Published on:
15 Jul 2025 10:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर