जयपुर

राजस्थान को 2 वंदेभारत स​हित 3 नई ट्रेनों की सौगात, PM मोदी दिखा सकते हरी झंडी

Vande Bharat Train: राजस्थान को रेलवे की एक और सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 19 से 21 सितंबर के बीच राजस्थान का दौरा प्रस्तावित है।

less than 1 minute read
Sep 08, 2025
पत्रिका फाइल फोटो

PM Modi Rajasthan Tour: जयपुर। राजस्थान को रेलवे की एक और सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 19 से 21 सितंबर के बीच राजस्थान का दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान पीएम मोदी दो वंदेभारत और एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।

रेलवे के अनुसार जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदेभारत, बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदेभारत और उदयपुर-चंडीगढ़ नई ट्रेन शुरू की जा रही है। इन ट्रेनों के रैक पहुंच चुके हैं और संचालन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें

IMD Heavy Rain: राजस्थान के 13 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, 9 जिलों में स्कूलों की छुट्टी

पीएम मोदी बांसवाड़ा से करेंगे वर्चुअली उद्घाटन

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी बांसवाड़ा से वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा री-डेवलपमेंट के बाद तैयार हो चुके करीब छह से अधिक रेलवे स्टेशनों का भी उद्घाटन कर सकते हैं।

विकास-पर्यटन को लगेंगे पंख

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन तीनों ट्रेनों के शुरू होने से राजस्थान में पर्यटन और व्यापार को नई गति मिलेगी। साथ ही रेल कनेक्टिविटी मजबूत होगी। खासतौर पर जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर के यात्रियों को सीधी व सेमी हाईस्पीड रेल सेवा का फायदा मिलेगा। इनकी मांग लंबे समय से उठ रही है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के इस जिले में 44 साल बाद ऐसा नजारा, 12 बांध लबालब; इन बांधों में भी आया पानी

Also Read
View All

अगली खबर