जयपुर

Rajasthan Weather: रहें अलर्ट… राजस्थान में सप्ताह के 6 दिन आसमां से बरसेगी आग

राजस्थान में अगले 5-6 दिन भीषण हीटवेव का दौर चलने का अलर्ट, IMD ने जारी किया है, सप्ताह के अंत तक पूर्वी इलाकों में अंधड़- बारिश की भी जताई आशंका

2 min read
Apr 14, 2025

Heatwave in Rajasthan: राजस्थान में हीटवेव का नया दौर आज से शुरू हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होते ही अगले 48 घंटे में प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में हीटवेव की तीव्रता बढ़ने ओर क्षेत्र में भीषण गर्मी का दौर चलने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। माना जा रहा है कि जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कई भागों में हीटवेव तथा कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव चलने की प्रबल संभावना है। इस दौरान प्रदेश के पश्चिमी सीमावर्ती इलाकों में दिन में पारा 45-46 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज होने की आशंका है।

सप्ताह के मध्य में पलटेगा मौसम

मौसम विज्ञानियों के पूर्वानुमान के अनुसार राजस्थान में आगामी 17-18 अप्रेल को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक बार फिर अंधड़ चलने और कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बौछारें गिरने की आशंका है। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं थंडरस्टोर्म/मेघगर्जन व हल्की-मध्यम आंधी दर्ज होने की संभावना है। जबकि पश्चिमी मैदानी इलाकों में 16-17 अप्रेल इस दौरान सतही गर्म हवाएं चलने पर दिन और रात में पारा सामान्य से अधिक रहने की आशंका है।

दस शहरों में दिन में पारा 40 डिग्री पार

बीते 24 घंटे में प्रदेश के दस से ज्यादा शहरों में दिन में पारा अब फिर से 40 डिग्री पार दर्ज होने लगा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही गर्मी तीखे तेवर दिखाने लगी है। बीते 24 घंटे में बाड़मेर जिले का अधिक​तम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस ​रिकॉर्ड हुआ। हालांकि पूर्वी राजस्थान के इलाकों में अब भी दिन औ रात का तापमान सामान्य या उसके आस पास दर्ज हो रहा है लेकिन धूप की तपिश बढ़ने से पारा स्थिर रहने के बावजूद भी भीषण गर्मी का अहसास सूर्योदय के साथ ही होने लगा है। मौसम विभाग ने राज्य में आगामी 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने और तापमान में 3-5 डिग्री बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान जताया है।

Updated on:
14 Apr 2025 09:27 am
Published on:
14 Apr 2025 09:13 am
Also Read
View All

अगली खबर