जयपुर

Rajasthan Politics: ‘ऐरे-गैरों को राज्यसभा भेज रही BJP’, राजपूत नेता आनंद मोहन ने की राजेंद्र राठौड़ की पैरवी

राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी की जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में राजेंद्र राठौड़ को लेकर राजपूत नेता आनंद मोहन ने बड़ा बयान दिया है।

2 min read
Aug 28, 2024

Rajasthan: राजस्थान में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल के बयान के बाद से राजनीतिक पारा हाई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद अब राजपूत वर्ग में भी काफी आक्रोश है। राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी की जयंती के अवसर पर मंगलवार को जयपुर के बिड़ला सभागार में समाज रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बिहार के राजपूत नेता आनंद मोहन ने कहा कि क्षत्रिय समाज के दिग्गज नेता होते हुए भी उन्हें सही सम्मान नहीं दिया गया है।

'ऐरे-गैरों को राज्यसभा भेज रही बीजेपी'- आनंद मोहन

आनंद मोहन ने कहा कि 'राजस्थान से बीजेपी ऐरे-गैरों को राज्यसभा भेज रही है। मुझे आश्चर्य हो रहा है कि उन्हें (राजेंद्र सिंह राठौड़) राज्यसभा नहीं भेजा गया। मैं इस हस्ती की उपेक्षा के लिए बीजेपी की लीडरशिप नरेंद्र मोदी और अमित शाह से अपील करता हूं कि क्षत्रिय समाज की भावनाओं के अनुरूप जल्द से जल्द उन्हें सम्मान मिले।'

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के बड़े-बड़े नेता शामिल हुए थे। जिसमें बिहार के राजपूत नेता आनंद मोहन शामिल हुए थे। भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ और डिप्टी सीएम दिया कुमारी भी शामिल हुई। कार्यक्रम में आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक तौर पर समाज को सशक्त बनाने की बात पर जोर दिया गया। सभी वक्ताओं ने लोकेंद्र सिंह कालवी के योगदान को याद किया।

निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए बिट्टू

राजस्थान में राज्यसभा के उपचुनाव की एक सीट भाजपा ने यहां पंजाब के रवनीत सिंह बिट्टू को उम्मीदवार बनाया है। रवनीत सिंह बिट्टू को 27 अगस्त को निर्विरोध राज्यसभा सदस्य के रूप में चुन लिया गया है।

Published on:
28 Aug 2024 07:57 am
Also Read
View All

अगली खबर