जयपुर

RBSE 10th Result: 4 सब्जेक्ट में 100 में से 100 अंक लाकर जयपुर के मिहिर गुर्जर बने टॉपर, जानें Success Mantra

Mihir Gurjar Jaipur: मिहिर के 4 सब्जेक्ट गणित, हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में 100 में से 100 नंबर आए। इसके अलावा 99 विज्ञान और 97 सामाजिक विज्ञान में लाकर 99.33% रिजल्ट रहा।

2 min read
May 29, 2025
मिहिर गुर्जर (फोटो: पत्रिका)

RBSE 10th Topper Success Mantra: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) अजमेर की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी किया गया। जिसमें जयपुर जिले का परिणाम 94.18 फीसदी रहा और प्रदेश के 41 जिलों में 19वें स्थान पर रहा। वहीं जयपुर के मिहिर गुर्जर 99.33% अंक लाकर टॉपर बन गए।

4 विषयों में 100 में से 100 अंक

मिहिर के 4 सब्जेक्ट गणित, हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में 100 में से 100 नंबर आए। इसके अलावा 99 विज्ञान और 97 सामाजिक विज्ञान में लाकर 99.33% रिजल्ट रहा। सेल्फ स्टडी के दम पर ये मुकाम हासिल करने वाले मिहिर गुर्जर ने सक्सेस मंत्र बताते हुए कहा कि 'डेली 4 से 5 घंटे रेगुलर सेल्फ स्टडी और डेली रिवीजन से ये हासिल कर पाया हूं। आगे डॉक्टर बनने का सपना है और पसंदीदा सब्जेक्ट भी बायो है।'

देखे वीडियो:-

ये रहा जयपुर का रिजल्ट

जयपुर में 1 लाख 4 हजार 894 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 1 लाख 3 हजार 636 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा देने वालों में 55 हजार 389 छात्र और 48 हजार 247 छात्राएं थी। छात्रों का परिणाम 93.72 फीसदी और छात्राओं का परिणाम 94.71 फीसदी रहा। जयपुर में 97 हजार 606 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें से 60 हजार 198 प्रथम, 31 हजार 323 द्वितीय और 6 हजार 084 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इस बार परिणाम 41 जिलों के आधार पर घोषित किया है। पिछले साल परिणाम में 50 जिले शामिल किए गए थे। उधर, जयपुर में प्रवेशिका का परिणाम 83.03 प्रतिशत रहा। जिले में 1 हजार 86 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे। इनमें से 1061 ने परीक्षा दी थी। इसमें 881 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिनमें 268 प्रथम, 456 द्वितीय और 157 की तृतीय श्रेणी आई।

Updated on:
29 May 2025 11:16 am
Published on:
29 May 2025 11:09 am
Also Read
View All

अगली खबर