वीं की परीक्षाएं सुबह 8 से 10.30, जबकि 8वीं की परीक्षाएं दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई थीं।
RBSE 5th Result 2024 : शिक्षा विभाग ने गुरुवार को 5वीं और 8वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया। शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने दोपहर 3 बजे शिक्षा संकुल में रिजल्ट जारी किया। परीक्षा में कुल 27 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 5वीं का परिणाम 97.06, जबकिा 8वीं का परिणाम 95.72 फीसदी रहा। रिजल्ट फिलहाल ऑफलाइन जारी हुआ है। तकनीकी समस्या के चलते रिजल्ट को वेबसाइट पर जारी नहीं किया गया है।
तकनीकी समस्या को दूर करने के बाद ही रिजल्ट ऑनलाइन जारी कर दिया जाएगा। ऑनलाइन रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarphan.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। कक्षा 8 की परीक्षाएं 28 मार्च से 4 अप्रैल तक और कक्षा 5 की परीक्षाएं 30 अप्रैल से 4 मई तक आयोजित की गईं।
5वीं की परीक्षाएं सुबह 8 से 10.30, जबकि 8वीं की परीक्षाएं दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई थीं। इससे पहले, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 10वीं का रिजल्ट जारी किया था। दसवीं का कुल परिणाम 93.03 प्रतिशत रहा। छात्राओं ने एक बार फिर बाजी मारते हुए छात्रों को पीछे छोड़ दिया। छात्राओं का रिजल्ट 93.46, वहीं छात्रों का रिजल्ट 92.64 फीसदी रहा।