Rajasthan Job : राजस्थान में नौकरी की होड़: चतुर्थ श्रेणी भर्ती ने तोड़े रिकॉर्ड। सिर्फ 5 दिन और 2,77,137 आवेदन।– भर्ती प्रक्रिया में उफान।
जयपुर। राजस्थान में बेरोजगारी चरम पर है। राजस्थान में इन दिनों चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं। हालात ये हैं कि मात्र 5 दिन में ही इस भर्ती परीक्षा के लिए 2,77,137 आवेदन फॉर्म जमा हो चुके हैं।
चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के आवेदन 21 मार्च से भरना शुरू हुए हैं। इसमें दसवीं पास को भी मौका मिल रहा है। लिखित परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा।
इस भर्ती परीक्षा के लिए पहली बार बंपर वैकेंसी निकाली गई है। इस बार 53,749 पदों पर भर्ती की जानी है। आगामी 19 अप्रेल तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार 25 मार्च तक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद के लिए 2,77,137 आवेदन जमा हो चुके हैं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं। कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा की तिथि भी तय कर दी है। बोर्ड के अनुसार आागामी 19 सितम्बर से 21 सितम्बर तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।