जयपुर

Revenue Collection: राजस्व वसूली में राजस्थान खान विभाग की सख्ती, दो माह में 1306 रुपए करोड़ की कमाई

Mineral Auctions: भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन प्लान: अवैध खनन पर सीधे प्रहार, अब लापरवाही नहीं चलेगी! खनन विभाग को मिली कड़ी चेतावनी, राजस्व से खिलवाड़ नहीं! जब्त खनिजों की जल्द नीलामी के आदेश।

less than 1 minute read
Jun 04, 2025
खान एवं भूविज्ञान विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकान्त राजस्व लक्ष्यों की शतप्रतिशत प्राप्ति के लिए विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए। फोटो-पत्रिका।

Mining Revenue in Rajasthan: जयपुर। खान एवं भूविज्ञान विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने स्पष्ट किया है कि राजस्व लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में किसी भी स्तर पर छीजत या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अप्रेल और मई माह में विभाग ने कुल ₹1306 करोड़ 44 लाख का राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से ₹57 करोड़ 71 लाख अधिक है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में खनिज संसाधनों के कुशल प्रबंधन और अवैध खनन पर नियंत्रण के प्रयासों का परिणाम है।

रविकान्त ने अधिकारियों को अवैध खनन पर सख्ती से कार्रवाई करने, शास्ति राशि की वसूली सुनिश्चित करने और फील्ड में प्रभावी उपस्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे सरकार और खनन क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा, साथ ही वैध खनन को प्रोत्साहन, राजस्व वृद्धि और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

प्रमुख सचिव ने जब्त खनिजों की शीघ्र नीलामी और जब्त वाहनों को राजसात करने के निर्देश भी दिए। साथ ही, उन्होंने राइजिंग राजस्थान के दौरान हुए एमओयू को जमीन पर उतारने के लिए संबंधित अधिकारियों से समन्वय बनाने को कहा।

बैठक में खान विभाग के निदेशक दीपक तंवर ने कहा कि फील्ड अधिकारियों की सतर्कता से अवैध गतिविधियों पर अंकुश संभव है। उन्होंने सभी लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के भी निर्देश दिए।

Updated on:
04 Jun 2025 12:18 pm
Published on:
04 Jun 2025 12:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर