जयपुर

Jaipur Tourism: आज से आमेर महल में हाथी पर बैठना हुआ सस्ता, अब 1000 रुपए कम में कीजिए सवारी

Elephant Ride: आमेर महल में हाथी सवारी की दर 1500 रुपये निश्चित किए जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, हाथी सवारी दरों में प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी एवं 5 वर्ष पश्चात् इसकी समीक्षा करने की सहमति दी गई है। यह दरें 10 जनवरी से प्रभावी होंगी।

less than 1 minute read
Jan 10, 2025


Jaipur Tourism: यदि आप जयपुर घूमने आए हैं और हाथी पर सवारी करने का शौक पाल रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। राजस्थान सरकार ने अब हाथी पर सवारी करने के लिए शुल्क घटा दिया है। अब आप 1500 रुपए में ही हाथी सवारी का आनंद ले सकते हैं।

पहले हाथी सवारी की दरें 2500 रुपए थी। इस तरह अब एक हजार रुपए कम देने होंगे। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक डॉ. पंकज घरेन्द्र ने बताया कि कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के शासन सचिव रवि जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आमेर महल में हाथी सवारी की दर 1500 रुपये निश्चित किए जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, हाथी सवारी दरों में प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी एवं 5 वर्ष पश्चात् इसकी समीक्षा करने की सहमति दी गई है। यह दरें 10 जनवरी से प्रभावी होंगी।

Updated on:
10 Jan 2025 12:46 pm
Published on:
10 Jan 2025 11:42 am
Also Read
View All
Jaipur: घर में घुसकर सिखाया पत्थरबाजों को सबक, बोलते रहे… सर मैं नहीं था, वो दूसरा था… छतों पर पत्थर और कांच की बोतलों के ढेर

अरावली बचाओ रैली में शामिल हुए सचिन पायलट के बेटे आरान, बोले- नई पीढ़ी सजग, भविष्य के लिए आवाज उठा रही

राजस्थान में चिल्लई कलां 7वें ​दिन भी बेअसर; दिसंबर में कड़ाके की सर्दी गुम, पौष में पारा जमाव बिंदू से दूर

राजस्थान केंद्रित सवालों से टूटा पेपर लीक का जाल; पेपर लीक गैंग बेनकाब, प्रिंटिंग प्रेस के 4 कर्मचारी रडार पर

Jaipur: ट्रेनों में लंबी वेटिंग, नो रूम ने बढ़ाई मुश्किलें…पीक टूरिस्ट सीजन में यात्री परेशान, जनरल कोच में हाल बेहाल

अगली खबर