जयपुर

निखरेंगे जयपुर की ये दो जगहेें, सुंदर बनाने के लिए लॉन्ग टर्म प्लान पर JDA कर रहा काम

Jaipur News Today: जवाहर सर्कल की रिंग और रामनिवास बाग को सुंदर बनाने के लिए जेडीए लॉन्ग टर्म प्लान बना रहा है।

less than 1 minute read
Nov 23, 2024

जयपुर। आने वाले समय में जवाहर सर्कल की रिंग और सुंदर दिखाई देगी। इसके लिए जेडीए लॉन्ग टर्म प्लान बना रहा है। वहीं, शॉर्ट टर्म प्लान को लेकर जेडीए ने काम भी शुरू कर दिया है। जेडीए ने पनिहारी, सुदर्शन प्लांट से लेकर मटका प्लांट, बहुरंगी बोगेनवेलिया सहित अन्य पौधे लगाए हैं। जल्द ही कुछ और पौधे भी लगाए जाएंगे। इस शॉर्ट टर्म प्रोजेक्ट में जेडीए 80 लाख रुपए खर्च कर रहा है। इसके अलावा जेडीए रामनिवास बाग को भी सुंदर बनाने में लगा है। यहां जेडीए दो वर्ष में 48 लाख रुपए से अधिक खर्च करेगा। रामनिवास बाग को पिंक फ्लावर से सजाया जा रहा है।

दरअसल, जवाहर सर्कल पर वीवीआइपी की आवाजाही रहती है। एयरपोर्ट का उपयोग करने वाले भी इस रूट का प्रयोग करते हैं। ऐसे में जवाहर सर्कल को और खूबसूरत बनाने की योजना पर जेडीए काम कर रहा है।

आगे इस प्लान पर होगा काम: -जो सड़कें आकर सर्कल से मिलती हैं, उन सड़कों के करीब 100-100 मीटर के मीडिया को आकर्षक बनाया जाएगा। अधिक से अधिक ग्रीनरी नजर आएगी।

अभी ये हो रहा

  • 1. आउटर रिंग के चारों ओर सीजनल फुलवारी लगाई जा रही है।
  • 2. अलग-अलग रंगों के पन सेटिया के पौधे लगाकर सुंदरता का कार्य किया गया है।
  • 3. बुद्धा बैंबू, मैक्सिकन ग्रास, फाउंटेन ग्रास, रंगीय बोगेनवेलिया, गोल्डन जेनिफर डार्को ड्रेसीना, हार्ट शेप, फाइकस रेटूसा, फाइकस अम्ब्रेला, स्पाइरल रिटूसा भी नजर आएगा।
  • 4. इसके अलावा राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट से पहले कुछ जगह वेलकम जयपुर ग्रीनरी में लिखा नजर आएगा।
Published on:
23 Nov 2024 10:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर