जयपुर

Rising Rajasthan Summit: कांग्रेस ने अव्यवस्थाओं पर उठाए सवाल, इन 8 पॉइंट्स के जरिए की आलोचना

Rising Rajasthan Summit: राजधानी जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आज दूसरा दिन है।

2 min read
Dec 10, 2024

Rising Rajasthan Summit: राजधानी जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आज दूसरा दिन है। इस समिट में केंद्रीय मंत्रिमंडल और राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य, 5000 से अधिक निवेशक, कारोबार और व्यापार जगत के लोग, डेलीगेट्स और अन्य प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। इधऱ, प्रदेश कांग्रेस ने आयोजन को लेकर कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस ने समिट में हुई अव्यवस्थाओं और कथित खामियों पर 8 बिंदुओं के जरिए सरकार पर निशाना साधा है।

कांग्रेस का आरोप- पिट गई समिट

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए समिट को लेकर तीखी टिप्पणी की, उन्होंने लिखा-

"हर ओर से गई पिट, राइजिंग राजस्थान समिट"

खाने की कमी: कांग्रेस ने दावा किया कि समिट में भोजन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी, जिससे मेहमान असहज रहे।

पार्किंग अव्यवस्था: डेलीगेट्स को पार्किंग व्यवस्था को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ा।

निवेशकों की नाराजगी: कांग्रेस ने कहा कि अव्यवस्थाओं के कारण निवेशक निराश हुए।

विधायकों की नाराजगी: कुछ विधायकों के कार्यक्रम से बाहर रहने की बात कही गई।

सोनू निगम की नाराजगी: गायक सोनू निगम के साथ हुए व्यवहार पर भी सवाल उठाए गए।

राष्ट्रीय ध्वज का अपमान: झंडे लगाने में कथित चूक को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा।

पूर्व सीएम की चिंता: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निवेश को लेकर संदेह का हवाला दिया।

उद्योगपति आए नहीं: PM के आने के बाद भी नामी बिजनेसमेन नहीं आना का उठाया मुद्दा।

निवेश आएगा या नहीं लेकिन किरकिरी में कोई कमी नहीं है।

    बता दें, 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तीन दिवसीय समिट का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसे राजस्थान की तकदीर बदलने वाला आयोजन बताया। समिट में 5000 से अधिक निवेशकों और व्यापार जगत के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सरकार ने समिट को राजस्थान में निवेश लाने और रोजगार सृजित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

    Published on:
    10 Dec 2024 05:03 pm
    Also Read
    View All

    अगली खबर