जयपुर

RPSC Exam News : वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के आवेदन की अंतिम तारीख आज, अब तक 2 लाख से अधिक आवेदन

Senior Teacher Exam :आठ विषयों में कुल 2129 पदों पर नियुक्ति होगी, जिसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 1727 और अनुसूचित क्षेत्र के 402 पद शामिल हैं। विषयवार पदों की संख्या इस प्रकार है: हिंदी-288, अंग्रेजी-327, गणित-694, विज्ञान-350, सामाजिक विज्ञान-88, संस्कृत-309, पंजाबी-64 और उर्दू-9

less than 1 minute read
Jan 24, 2025
RPSC new exam rules

जयपुर। राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए वरिष्ठ अध्यापक (स्कूल शिक्षा) भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन आज, 24 जनवरी, रात्रि 12 बजे तक भरे जा सकेंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के तत्वावधान में आठ विषयों में 2921 पदों पर यह भर्ती की जा रही है। आवेदन प्रक्रिया में गणित, अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, पंजाबी और उर्दू जैसे विषय शामिल हैं।

अब तक आयोग को इस परीक्षा के लिए 2 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और यह संख्या अंतिम समय में और बढ़ने की उम्मीद है। आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार पदों का वर्गीकरण और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आठ विषयों में कुल 2129 पदों पर नियुक्ति

आठ विषयों में कुल 2129 पदों पर नियुक्ति होगी, जिसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र के 1727 और अनुसूचित क्षेत्र के 402 पद शामिल हैं। विषयवार पदों की संख्या इस प्रकार है: हिंदी-288, अंग्रेजी-327, गणित-694, विज्ञान-350, सामाजिक विज्ञान-88, संस्कृत-309, पंजाबी-64 और उर्दू-9

परीक्षा की तिथि फिलहाल घोषित नहीं

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को लेकर आयोग ने स्पष्ट किया है कि ऑफलाइन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। हालांकि, परीक्षा की तिथि फिलहाल घोषित नहीं की गई है, लेकिन उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन प्रक्रिया को समय पर पूरा करें और आयोग की वेबसाइट पर अपडेट्स पर नजर रखें।

Published on:
24 Jan 2025 10:40 am
Also Read
View All

अगली खबर