23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा : रेकॉर्ड तोड़ आए आवेदन, एक सीट के लिए 1045 आवेदक

Rajasthan Jail Prahari : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए 22 जनवरी तक आवेदन भरे गए थे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jan 23, 2025

जयपुर। राजस्थान में बेरोजगारी का आलम चरम पर है। एक सरकारी नौकरी के लिए एक हजार से अधिक आवेदक आए हैं। राजस्थान में जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के लिए एक सीट के लिए 1045 आवेदन भरे गए हैं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए 22 जनवरी तक आवेदन भरे गए थे।

8 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के बीच सख्त प्रतिस्पर्धा

राजस्थान में जेल प्रहरी (803 पद) भर्ती परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों में जबरदस्त उत्साह और प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। यह परीक्षा 9, 11 और 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 8,39,042 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
एक सीट के लिए लगभग 1045 अभ्यर्थियों के बीच कड़ा मुकाबला होगा। यह आंकड़ा स्पष्ट करता है कि परीक्षा में सफलता हासिल करना बेहद चुनौतीपूर्ण होने वाला है।
जेल प्रहरी के इन 803 पदों पर भर्ती के लिए राज्यभर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारु बनाने के लिए प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं।
बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, जेल प्रहरी के कुल 803 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी चली। इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए लिखित परीक्षा व शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर चयन होगा। लिखित परीक्षा 9, 10 और 12 अप्रैल, 2025 को होगी।

जेल प्रहरी से जुड़ी आवश्यक तारीखें

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तिथि- 24 दिसंबर , 2024
राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 22 जनवरी, 2025
राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन-9, 10, 12 अप्रैल, 2025


यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ : RSRTC की विशेष बस सेवा शुरू, श्रद्धालुओं को मिलेगा 10% छूट का लाभ