जयपुर

RPSC Exam 2024: ये कैसी परीक्षा? पहले आवेदन निकाले, तारीख घोषित की, फिर दोबारा से निकाले आवेदन; अब विरोध में उतरे अभ्यर्थी

RPSC Programmer Exam 2024: आरपीएससी की ओर से निकाली गई प्रोग्रामर भर्ती के अभ्यर्थियों को परीक्षा तैयारी के लिए अलग-अलग समय दिया जा रहा है।

less than 1 minute read
Sep 13, 2024

RPSC Programmer Exam 2024: जयपुर। आरपीएससी की ओर से निकाली गई प्रोग्रामर भर्ती के अभ्यर्थियों को परीक्षा तैयारी के लिए अलग-अलग समय दिया जा रहा है। इसका अभ्यर्थियों ने विरोध किया है। दरअसल आरपीएससी की ओर से 25 जनवरी 2024 को डिपार्टमेंट ऑफ इनफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी प्रोग्रामर के 216 पदों पर भर्ती निकाली गई।

आयोग ने एक फरवरी से एक मार्च के बीच आवेदन लिए। 27 अक्टूबर को परीक्षा तिथि घोषित की। इन अभ्यर्थियों की परीक्षा तैयारी के लिए करीब नौ माह का समय दिया। इसके बाद आरपीएससी ने 105 दिन बाद 14 जून को 2024 को प्रोग्रामर भर्ती के पदों की संख्या बढ़ा दी। 216 से 352 पदों पर विज्ञापन जारी किया।

5 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए। पदों की संख्या करीब 50 फीसदी संख्या बढ़ी लेकिन परीक्षा तिथि नहीं बढ़ाई गई। ऐसे में जिन अभ्यर्थी ने जून-जुलाई में आवेदन किया, उन्हें तैयारी के लिए पांच माह का समय मिला। अभ्यर्थियों ने परीक्षा तिथि आगे खिसकाने की मांग की है।

Published on:
13 Sept 2024 09:21 am
Also Read
View All

अगली खबर