8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैवानियत की हद्द: चरित्र पर संदेह के चलते पत्नी को पीटा, फिर दांतो से काटा; गला घोंटकर पहुंचा थाने

Rajasthan news : कलयुग में रिश्तों की डोर कमजोर पड़ती जा रही है। मामूली कहासुनी में रिश्ते दरक रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
bikaner news

Bikaner news: श्रीडूंगरगढ़। कलयुग में रिश्तों की डोर कमजोर पड़ती जा रही है। मामूली कहासुनी में रिश्ते दरक रहे हैं। ऐसी ही एक घटना क्षेत्र के गांव धोलिया में हुई। यहां पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी।

मामले की सूचना पर सीओ निकेत पारीक व थानाधिकारी इंद्रकुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थानाधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचे तो अनिता पत्नी (35) राजूराम नायक का शव उसके घर के कमरे में चारपाई पर पड़ा था। मृतका के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे।

चरित्र पर संदेह बना हत्या का कारण

थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के सामने आया है कि राजूराम को अपनी पत्नी अनिता के चरित्र पर संदेह था और इसी बात को लेकर दोनों में कई बार झगड़ा होता था। राजूराम ने लक्ष्मणगढ़ स्थित एक गांव में कुआं काश्त पर ले रखा था और वहीं अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। मंगलवार शाम को ही वह अपने गांव परिवार सहित आया था।

यह भी पढ़ें : रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी: राजस्थान के इस शहर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

उसने बच्चों को अपने भाई के घर भेज दिया और 10 सितंबर रात्रि को करीब 11 बजे पत्नी अनिता को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी ने वहशीपन में पत्नी के शव को जगह-जगह से दांतों से काटा। आरोपी रातभर मृतका के शव के साथ वहशीपन करता रहा और सुबह खुद चलकर थाने गया। उसने पुलिस को अपनी पत्नी की हत्या करने की जानकारी दी, तो पुलिसवाले भी हड़बड़ा गए।

यह भी पढ़ें : 17 साल बाद छलकेगा राजस्थान का ये बड़ा बांध, आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी; प्रशासन ने कसी कमर


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग