
file photo
Festival Special Train : अजमेर। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। त्योहारी सीजन को देखते हुए यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि नवरात्रि, दीपावली, छठ पूजा के दौरान ट्रेनों के भारी भीड़ होती है। ऐसे में कई यात्रियों को परेशानियां भी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 08611 संतरागाछी-अजमेर स्पेशल 30 सितम्बर से 18 नवम्बर तक संतरागाछी से हर सोमवार को रात के 10.40 बजे चलकर चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया स्टेशन पर बुधवार सुबह 11:05 पर पहुंचेगी और यहां से सुबह 11:30 पर रवाना होगी।
इसी दिन यह ट्रेन दोपहर 3 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी तरह, वापसी में गाड़ी संख्या 08612 अजमेर-संतरागाछी स्पेशल 3 अक्टूबर से 21 नवम्बर तक अजमेर से हर गुरूवार को रात के 11.40 बजे चलकर चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया स्टेशन पर रात के 2:45 पर पहुंचेगी और यहां से रात के 3:25 पर रवाना होगी। फिर शनिवार को दोपहर 2:20 पर संतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी।
कैप्टन शशि किरण के अनुसार, यह स्पेशल ट्रेन खडगपुर, टाटानगर, चाण्डिल, मुरी, रांची, लोहरदगा, टोरी, लातेहार, बरवाडीह, डालटनगंज, गढ़वा रोड, रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली, बरगवाँ, सरई ग्राम, ब्योहारी, खन्ना बंजारी, कटनी मुरवाडा, दामोह, सागर, बीना मालखेडी, अशोक नगर, गुना, रूठियाई, अटरू, बारां, सोगरिया, बूंदी, मांडलगढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर और नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Updated on:
12 Sept 2024 03:23 pm
Published on:
12 Sept 2024 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
