RSSB Will Imposed Fine On Absent Candidate: ये फैसला अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या कम करने के लिए लिया गया है क्योंकि जब बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहते हैं तो रीक्षा केंद्रों पर पढ़ाई भी बाधित होती है।
Govt Exam Update: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने हाल ही में एक नए आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत भर्ती परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों पर जुर्माना लगाने का फैसला लिया है। यह आदेश अब लागू होगा और यदि कोई अभ्यर्थी लगातार दो परीक्षाओं में अनुपस्थित रहता है तो उसे तीसरी परीक्षा के लिए आवेदन करते समय 750 रुपए का जुर्माना देना होगा।
इसके अलावा अभ्यर्थी दो बार से ज्यादा परीक्षा में अनुपस्थित रहता है तो जुर्माना बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया जाएगा। इससे भी ज्यादा यदि अभ्यर्थी चार परीक्षाओं में अनुपस्थित रहता है तो उस पर 2250 रुपए तक जुर्माना लगाया जाएगा।
सिर्फ जुर्माना नहीं बल्कि इस नए नियम के तहत यदि कोई अभ्यर्थी कई बार परीक्षा में अनुपस्थित रहता है, तो उसका वन टाइम रजिस्ट्रेशन भी ब्लॉक कर दिया जाएगा। वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा के तहत अभ्यर्थियों को एक बार रजिस्ट्रेशन फीस देनी होती है और फिर वे सभी परीक्षाओं के लिए फ्री अप्लाई कर सकते हैं।
दरअसल ये फैसला अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या कम करने के लिए लिया गया है क्योंकि जब बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहते हैं तो परीक्षा केंद्र बनाने सुरक्षा व्यवस्थाओं और कार्मिकों की नियुक्ति जैसी जरूरी व्यवस्थाएं प्रभावित होती हैं। इससे न केवल राजस्थान सरकार का व्यय बढ़ता है, बल्कि परीक्षा केंद्रों पर पढ़ाई भी बाधित होती है।