जयपुर

जयपुर में जामा मस्जिद के सामने मचा बवाल, पुलिस ने भीड़ पर बरसाई लाठियां; जानें पूरा माजरा

राजधानी जयपुर के जौहरी बाजार में जामा मस्जिद के बाहर भगदड़ मच गई।

2 min read
Apr 26, 2025
जयपुर के जामा मस्जिद के बाहर मची भगदड़

राजधानी जयपुर के जौहरी बाजार में शनिवार को जामा मस्जिद के बाहर भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद के बाहर पोस्टर लगाने के विरोध में समुदाय विशेष की भीड़ इकठ्ठी हुई। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। फिलहाल मौके पर शांति बनी हुई है। परकोटे में पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है। शहर के घी वालों का रास्ता, हल्दियों का रास्ता, मोतिसिंह भोमियों का रास्ता में बाजार बंद कर दिया गया है।

हवामहल सीट से विधायक बालमुकुंद आचार्य शुक्रवार देर रात पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में समर्थकों के साथ प्रदर्शन के लिए बड़ी चौपड़ पहुंचे थे। यहां ‘जय श्री राम’ के साथ प्रदर्शनकारियों का काफिला जामा मस्जिद के सामने पहुंचा। विधायक आचार्य ने मस्जिद की सीढ़ियों पर ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ लिखे पोस्टर खुद चिपकाए और उन पर पैर भी रखा। जिससे वहां मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया।

विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

जिसके बाद मस्जिद प्रशासन की शिकायत पर विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ जयपुर के माणक चौक थाने में धार्मिक भावनाएं आहत करने, धार्मिक स्थल के सम्मान का उल्लंघन करने और शांति भंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई।

विधायक ने मस्जिद की सीढ़ियों पर मारी लातें- रफीक खान

इस मामले को लेकर आदर्श नगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक रफीक खान ने विधायक बालमुकुंदाचार्य पर भीड़ के साथ जामा मस्जिद के सामने आकर नारे लगाए, उसके बाद मस्जिद की सीढ़ियों पर चढ़कर वहां पोस्टर लगाए और मस्जिद की सीढ़ियों पर लातें मारने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये बेहद अशोभनीय और आपराधिक है। विधायक बनने के बाद शपथ ली जाती है कि किसी वर्ग या समुदाय से भेदभाव नहीं करूंगा, यह उसका भी उल्लंघन है।

मदन राठौड़ ने लगाई फटकार

प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने विधायक बालमुकुंदचार्य को फोन कर फटकार लगाई है। राठौड़ ने विधायक से कहा कि यह समय सबको साथ लेकर चलने का है। जिसके बाद बालमुकुंदचार्य ने आश्वस्त किया कि ऐसा वापस नहीं होगा।

बालमुकुंदचार्य ने मांगी माफी

उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी मांगने का वीडियो जारी करते हुए कहा कि ‘पोस्टर लगाने और बोलने से अगर किसी को दुख पहुंचा है तो उसके लिए खेद प्रकट करता हूं। मेरा किसी भी समुदाय या धर्म को आहत करना उद्देश्य नहीं था। इस समय हम सबको साथ रहना है।’

पुलिस को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम

इस विवाद को लेकर जामा मस्जिद कमेटी की प्रेस वार्ता में मोहम्मद निजामुद्दीन कहा कि हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य द्वारा नमाज के समय मस्जिद के बाहर व अंदर आपत्तिजनक नारे लगाए गए, वह पूरी तरह गलत है। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जो सभी के सामने है। मोहम्मद निजामुद्दीन ने आगे बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर के साथ वार्ता हुई है और पुलिस प्रशासन को स्थिति को नियंत्रित करने व उचित कार्रवाई के लिए दो दिन का समय दिया गया है।

Updated on:
26 Apr 2025 08:58 pm
Published on:
26 Apr 2025 06:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर