जयपुर

Jaipur: 5 साल के बच्चे ने खेलते-खेलते गलती से निगल लिया 2 रुपए का सिक्का, फंसा खाने की नली में

डॉक्टर्स ने बिना समय गंवाए बच्चे को इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया और एंडोस्कोप की मदद से सिक्के को बाहर निकाल लिया।

less than 1 minute read
Jul 04, 2025
AI जनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: जयपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक 5 साल के मासूम बच्चे ने खेलते-खेलते गलती से 2 रुपए का सिक्का निगल लिया। इस छोटी सी लापरवाही से बच्चे की जान भी जा सकती थी। दरअसल बच्चे को अचानक गले में तेज दर्द और उल्टी होने लगी जिससे घबराए माता-पिता उसे तुरंत जयपुर के RUHS अस्पताल लेकर पहुंचे।

डॉक्टरों ने तुरंत जांच की और एंडोस्कोपी के दौरान यह सामने आया कि सिक्का बच्चे की खाने की नली में फंसा हुआ है। यह स्टेज बहुत डेंजर था क्योंकि सिक्का सांस की नली को भी ब्लॉक कर सकता था जिससे बच्चे की जान जाने का भी खतरा था।

ये भी पढ़ें

गोविंद देवजी मंदिर में फोटोग्राफी-वीडियो पर पाबंदी, चलते हुए करने होंगे दर्शन, जानें नई व्यवस्था में क्या-क्या हुए बदलाव

ऐसे में डॉक्टर्स ने बिना समय गंवाए बच्चे को इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया और एंडोस्कोप की मदद से सिक्के को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया।

ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बताया कि “खाने की नली में कोई भी वस्तु फंस जाना बहुत गंभीर होता है। अगर इलाज में थोड़ी सी भी देरी हो जाती, तो स्थिति जानलेवा हो सकती थी, लेकिन समय पर इलाज मिलने से बच्चा अब पूरी तरह सुरक्षित है।”

बच्चों को इस तरह की घटनाओं से कैसे बचाएं?

छोटे बच्चे अक्सर छोटे-छोटे सामानों को मुंह में डालने लगते हैं। ऐसे में माता-पिता और परिवार वालों को बहुत सतर्क रहना चाहिए।

कभी भी सिक्के, बैटरी, मोती, बटन, पिन जैसे छोटे सामान बच्चों की पहुंच में न रखें।

बच्चों को खेलने के लिए सिर्फ सुरक्षित, उम्र के अनुसार डिज़ाइन किए गए खिलौने ही दें।

अगर बच्चा अचानक गले में दर्द, उल्टी या सांस लेने में दिक्कत की शिकायत करे तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

बच्चों को यह समझाएं कि मुंह में कोई भी चीज़ रखना खतरनाक हो सकता है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: बैंक PO को बोली महिला लिपिक ‘मैं आपसे प्यार करती हूं…मुझे शादी करनी है’, नहीं माना युवक तो महिला ने चली ये चाल

Updated on:
04 Jul 2025 04:20 pm
Published on:
04 Jul 2025 03:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर