राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 25 जून थी, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद शुक्रवार को भी कई स्टूडेंट फॉर्म नहीं भर पाए।
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 25 जून थी, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद शुक्रवार को भी कई स्टूडेंट फॉर्म नहीं भर पाए। वेबसाइट पर बार-बार अवेलेबल सून बताया जा रहा था। अभ्यर्थियों का कहना है कि गत वर्ष 2023-24 शैक्षणिक सत्र की नर्सिंग प्रवेश प्रक्रिया में भी लापरवाही के कारण सत्र प्रभावित हुआ था। इस बार भी प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही इस तरह की परेशानियों के कारण स्टूडेंट गत वर्ष की तरह आशंकित नजर आ रहे हैं।
गत सत्र में बीएससी नर्सिंग में 10280 सीट पर छह गुना करीब 60 हजार छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए थे। प्रथम राउंड की काउंसलिंग 27 सितंबर को शुरू की गई थी, जिसमे मात्र 2418 सीट ही भर पाईं। इसके बाद द्वितीय एवं तृतीय राउंड काउंसलिंग के बाद भी 3528 एवं 702 सीट ही भर पाई ही थीं। यह पहली बार था कि तीन राउंड में भी सीट नहीं भर सकी। पहली बार काउंसलिंग के चार, पांच और छह राउंड तक किए गए और काउंसलिंग 28 मार्च 2024 तक चलती रही। छात्रों का एक सेमेस्टर जितना समय 7 माह इसी काउंसलिंग में निकल गया। इसके कारण प्रवेश पाने वाले स्टूडेंट कोर्स में शामिल में नहीं हो सके। छह राउंड बाद भी 260 सीट ख़ाली रह गईं। इसी तरह पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एवं एमएससी नर्सिंग काउंसलिंग में भी 3-6 माह का समय लगा। उसके बाद भी पोस्ट बेसिक में 1165 में से 791 सीट ख़ाली रह गईं। एमएससी नर्सिंग में 365 में से 168 सीट ख़ाली रह गईं।