जयपुर

ट्रंप क्यों नहीं रुक रहे हैं? सीजफायर के बाद पायलट की फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- ‘MP के मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए’

भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद सचिन पायलट ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।

2 min read
May 14, 2025
File Photo

Sachin Pilot Press Conference: भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट ने बुधवार को एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने सीजफायर में अमरीका की मध्यस्थता को लेकर केंद्र सरकार पर फिर सवाल उठाए हैं। पायलट ने कहा कि पूरा भारत सेना के साथ खड़ा है। ट्रंप क्यों नहीं रुक रहे हैं? साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की तुलना पाकिस्तान से क्यों हो रही है।

सचिन पायलट ने सिविल लाइंस आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है। सरकार से मांग है चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाया जाए। आतंकवाद को खत्म करने के लिए पूरा देश एकजुट है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उन्होंने कहा कि बहुत ही सावधानी के साथ एयरस्ट्राइक की गई, किसी आमजन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए- पायलट

पायलट ने मध्यप्रदेश के मंत्री द्वारा कर्नल सोफिया को लेकर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर कहा कि मंत्री जिन शब्दों का प्रयोग किया है वे अस्वीकार है। मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अमरीका के राष्ट्रपति व्यापार वाला बयान बार-बार क्यों दे रहे है। केन्द्र सरकार की ओर से खंडन क्यों नहीं किया जा रहा है। ट्रंप ने एक बार भी आतंकवाद का जिक्र नहीं किया। ट्रंप कश्मीर के मुद्दे को बीच लेकर क्यों आ गए।

कश्मीर मुद्दे को लेकर पायलट ने कहा कि कश्मीर का मुद्दा द्विपक्षीय है। कांग्रेस ने केन्द्र सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग है। कश्मीर का मुद्दा अंतर्राष्ट्रीय क्यों बनाया जा रहा है। 1994 के प्रस्ताव को दोबारा पारित करने का समय आ गया है। आतंक को खत्म करने के मुद्दे पर भारत एक है। केन्द्र सरकार को जनता और विपक्ष का समर्थन मिला। पहलगाम के चार आतंकियों का क्या स्टेट्स है।

Updated on:
14 May 2025 12:18 pm
Published on:
14 May 2025 12:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर